Published On: Thu, Dec 5th, 2024

एयरहोस्‍टेस ने ऑफर किया… पैसेंजर ने कहा- NO, दिल्‍ली एयरपोर्ट पर हुआ अरेस्‍ट


Airport News: फ्लाइट में एयर होस्‍टेस के ऑफर को इंकार करना इतना मंहगा पड़ेगा, अल्‍माटी से आ रहे एक पैसेंजर ने कभी सपने में भी नहीं सोचा गया. करीब साढ़े तीन घंटे के इस सफर में एयर होस्‍टेज कई बार अपना ऑफर लेकर पैसेंजर के पास पहुंची, लेकिन हर बार इस पैसेंजर ने उसके ऑफर को बेरुखी के साथ खारिज कर दिया.

इसके बाद, इस एयर होस्‍टेस ने इंटरकॉम पर किसी से कुछ बात की और शांति से अपनी निर्धारित सीट बैठ गई. वहीं दिल्‍ली एयरपोर्ट पर पहुंचते ही इस पैसेंजर के लिए मुसीबतें शुरू हो गई. पहले उसकी सार्वजनिक तौर पर तलाशी हुई और फिर एकांत में लंबी पूछताछ. इसके बाद इस पैंसेजर को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया.

दरअसल, यह मामला अल्‍माटी से दिल्‍ली पहुंची इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E-1802 का है. इंडिगो एयरलाइंस की यह फ्लाइट अल्‍माटी एयरपोर्ट से देर रात करीब डेढ़ बजे आईजीआई एयरपोर्ट के लिए रवाना हुई थी. इस फ्लाइट को करीब साढ़े तीन घंटे का सफर पूरा कर दिल्‍ली के आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचना था.

फ्लाइट टेकऑफ होने के कुछ देर बार एयर होस्‍टेज ने पैसेंजर को मील सर्व करना शुरू किया. देर रात होने की कई पैसेंजर ऐसे थे, जिन्‍होंने मील लेने से इंकार कर दिया. इस बीच, एयर होस्‍टेज ने महसूस किया कि तीन पैसेंजर ऐसे हैं, जिनकी गतिविधियां ठीक नहीं हैं. शक होने पर एयरहोस्‍टेज ने तीनों को कभी चाय, कभी पानी ऑफर करने की कोशिश की.

लेकिन, तीनों ने कुछ भी लेने से इंकार कर दिया. करीब साढ़े तीन घंटे की फ्लाइट में तीनों अपनी सीट पर ही जमे रहे. शक गहरा होने पर एयर होस्‍टेस ने इसकी जानकारी फ्लाइट के कैप्‍टन को दी. कैप्‍टन ने तत्‍काल इसकी जानकारी एटीसी के जरिए कस्‍टम तक पहुंचा दी. वहीं, फ्लाइट लैंड होते ही कस्‍टम ने तीनों पैसेंजर पर नजर रखना शुरू कर दिया.

जैसे ही तीनों पैसेंजर ने ग्रीन चैनल क्रॉस किया, तीनों को पूछताछ के लिए रोक लिया गया. बैगेज के एक्‍स-रे किया गया, लेकिन उसमें कुछ नहीं मिला. तीनों की डीएफएमडी से जांच की गई, लेकिन फिर भी कुछ नहीं मिला. इसके बाद, तीनों को पूछताछ के लिए एआईयू रूम ले जाया गया. जहां तीनों ने सोने के टुकड़े रेक्‍टम (मलाशय) में छिपाने की बात मान ली.

तीनों के रेक्‍टम से कस्‍टम ने सोने के कुल आठ पीस बरामद किए हैं. जिनका भार करीब 439 ग्राम था. इसके बाद, तीनों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है. इस तरह, इंडिगो एयरलाइंस की एयर होस्‍टेस की सूझबूझ से गोल्‍ड स्‍मगलिंग की वारदात को नाकाम कर तीन तस्‍करों को आईजीआई एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया.

Tags: Airport Diaries, Delhi airport, Gold smuggling case, IGI airport, Indigo Airlines

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>