Dijin Architecture Award: भारत में पहली बार इमर्जिंग आर्किटेक्ट ऑफ द ईयर आवर्ड, उदयपुर के स्टूडियो सार को वास्तुकला के लिए मिला यह सम्मान
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
उदयपुर. उदयपुर के स्टूडियो सार को प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय डिजीन पुरस्कार मिला है. लंदन में हुई साल 2024 की डिजीन अवार्ड सेरेमनी में स्टूडियो सार को इमर्जिंग आर्किटेक्ट ऑफ द ईयर अवार्ड से नवाजा गया. इंटरनेशनल लेवल पर आर्किटेक्चर से लेकर डिजाइनिंग के क्षेत्र में डिजीन द्वारा दिए जाने वाला ये पुरस्कार पहली बार भारत की किसी कंपनी को मिला है. मल्टी-नेशनल कंपनी सिक्योर के सहायक वेंचर स्टूडियो सार को आर्किटेक्चर से जुड़े काम के लिए विश्व पटल पर बड़ी पहचान मिली है.
वास्तुकला की दुनिया में विश्व-विख्यात डिजीन
साल 2024 के लिए ‘इमर्जिंग आर्किटेक्ट ऑफ द ईयर’ का अवार्ड स्टूडियो सार को दिया गया. इमारतों के निर्माण के लिए स्टूडियो सार के तरीकों को विश्व-पटल पर सराहा गया है. आर्किटेक्चर कैटेगरी में डिजीन की तरफ से पहली बार किसी भारतीय कंपनी को यह पुरस्कार प्राप्त हुआ है. स्टूडियो सार का काम उदयपुर के साथ-साथ इंग्लैंड से भी संचालित होता है.
पहली बार किसी भारतीय वेंचर को मिला यह पुरस्कार
एक साल में डिजीन द्वारा स्टूडियो सार के वास्तुकला कार्यों को ध्यान से देखा गया. उदयपुर में कला, विज्ञान और मनोरंजन के अनूठे थीम सेंटर ‘थर्ड स्पेस’ का निर्माण स्टूडियो सार ने ही किया है. साथ ही इसी वर्ष लंदन में आयोजित हुए फ़ेस्टिवल ऑफ़ आर्किटेक्चर में ‘रीथिंकिंग होम- एडॉप्ट एंड रीयूज़’ विषय पर स्टूडियो सार की क्राफ्ट, कम्यूनिटी और कनेक्शन से जुड़ी प्रदर्शनी शामिल रही. इसमें बताया गया कि कैसे इग्लैंड के टॉउंटन जैसे कस्बे में बेकार पड़े एक डिपार्टमेंट स्टोर का कायाकल्प किया जा सकता है.
स्टूडियो सार का चयन होना एक बड़ी उपलब्धि
इस पुरस्कार का चयन करने वाली ज्यूरी के सामने इंग्लैंड, जापान, चीन और भारत सहित 6 देशों के आर्किटेक्चरल स्टूडियोज़ शॉर्टलिस्टेड थे. ऐसे में भारत के स्टूडियो सार का चयन होना एक बड़ी उपलब्धि है. डिजीन के जजों ने स्टूडियो सार पर अपनी बात रखते हुए कहा ‘उमंगों से भरपूर यह युवा कंपनी (स्टूडियो) काम के लिए सामाजिक और पर्यावरणीय बेहतरी को अपने तरीकों का मुख्य हिस्सा मानती है.’
वैश्विक प्रणालियों में भारतीय वास्तुकला शामिल
स्टूडियो सार के मैनेजिंग पार्टनर और सिक्योर के ज्वांइट मैनेजिंग डायरेक्टर अनन्य सिंघल ने इस उपलब्धि पर अपनी बात रखते हुए कहा, ‘डिजीन से साल 2024 का इमर्जिंग आर्किटेक्ट ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय प्रैक्टिस बनकर हम सम्मानित और वास्तव में विनम्र महसूस कर रहे हैं.’ हम इसे भारत और विदेशों में भारतीय वास्तुकारों, डिजाइनर्स और शिल्पकारों द्वारा किए जा रहे काम को बड़ी मान्यता के रूप में भी देखते हैं. निर्माण की वैश्विक प्रणालियों में विकसित देशों में अब भारतीय वास्तुकला के गौरवशाली इतिहास और परंपराओं के कामों को शामिल किया जा रहा है.
Tags: Local18, News18 rajasthan, Rajasthan news, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : December 4, 2024, 23:05 IST