अंडर-16 बिहार टीम में नवादा के इशू का चयन: पटना में आयोजित चयन कैंप में खिलाड़ी ने किया शानदार प्रदर्शन, कटक के लिए हुए रवाना – Nawada News
नवादा के इशू का चयन अंडर-16 बिहार टीम में हुआ है। बीसीसीआई की ओर से आयोजित विजय मर्चेंट ट्रॉफी अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए नवादा के खिलाड़ी यीशु कुमार का चयन बिहार टीम में किया गया है। रिशु दाएं हाथ से बल्लेबाजी और ऑफ स्पिन करते हैं।
.
पिछले साल बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित श्यामल सिंह अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट में यीशु ने शानदार शतकीय पारी के साथ-साथ टीम के लिए विकेट भी अपने नाम किए थे। पटना में आयोजित चयन कैंप में भी इशू ने शानदार प्रदर्शन किया और बिहार टीम में अपना जगह बनाने में सफल हुए।
नवादा के सचिव मनीष आनंद ने बताया कि यीशु के चयन से नवादा के युवा खिलाड़ियों में काफी जोश है। आने वाले मैचों में बिहार के लिए बेहतर प्रदर्शन कर यीशु कुमार आगे का रास्ता तय करेंगे। यीशु आज कटक के लिए हवाई मार्ग से रवाना हो चुके हैं।
पहला मैच होगा त्रिपुरा के खिलाफ
बिहार का पहला मैच त्रिपुरा के खिलाफ 6 दिसंबर से 8 दिसंबर तक होगा। दूसरा मैच सिक्किम के खिलाफ 11 दिसंबर से 13 दिसंबर तक, तीसरा मैच मिजोरम के खिलाफ 17 दिसंबर से 19 दिसंबर तक, चौथा मैच नागालैंड के खिलाफ 22 दिसंबर से 24 दिसंबर तक और अंतिम मैच भुवनेश्वर में 28 दिसंबर से 30 दिसंबर तक अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेला जाएगा।
इन मैचों में यीशु का प्रदर्शन अच्छा रहा, तो बिहार से एक और युवा सितारे भारतीय टीम में दिखेंगे। यीशु के चैन पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार मुरारी, उपाध्यक्ष यशवंत सिन्हा, सचिव मनीष आनंद, संयुक्त सचिव सुरेश यादव, कोषाध्यक्ष अभिषेक पांडे सहित सभी ने बधाई और शुभकामनाएं दी है।