Pali Ls Election Result: Bhajanlal Jatav Gave Victory To Congress In Karauli Dholpur Lok Sabha Seat – Amar Ujala Hindi News Live
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Karauli LS Election Result: हार देख काउंटिंग के बीच में चली गईं इंदु देवी, भजन लाल ने कांग्रेस को दिलाई जीत Pali LS Election Result: Bhajanlal Jatav gave victory to Congress in Karauli Dholpur Lok Sabha seat](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/06/04/rj-election-result-2024_e59f5c5acdc699d2b7ff22727b59dd72.jpeg?w=414&dpr=1.0)
कांग्रेस के भजनलाल जाटव जीते।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
करौली-धौलपुर 18वीं लोकसभा के लिए आयोजित चुनाव की मतगणना में कांग्रेस प्रत्याशी और राजस्थान सरकार के पूर्व सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री भजनलाल जाटव ने भाजपा की इंदु देवी जाटव को 98 हजार 945 वोटों से हराया है।
करौली के राजकीय महाविद्यालय और कन्या महाविद्यालय में संपन्न मतगणना में कांग्रेस प्रत्याशी ने 5 लाख 30 हजार 11 और भाजपा प्रत्याशी ने 4 लाख 31 हजार 66 से अधिक वोट हासिल किए हैं। इस दौरान बसपा विक्रम सिंह को 14112 मत मिले हैं। निर्दलीय प्रत्याशी 5 हजार 4 सो 73 वोट मिले हैं। करौली-धौलपुर लोकसभा क्षेत्र में 19 लाख 75 हजार 352 मतदाता हैं। 9 लाख 79 हजार 618 मतदाताओं ने मतदान किया था। मतगणना के दौरान भाजपा प्रत्याशी इंदु देवी जाटव बीच में ही गिनती छोड़कर घर चली गईं।
जीत के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी नीलाभ सक्सेना और पर्यवेक्षक ने कांग्रेस विधायकों की मौजूदगी में भजनलाल जाटव को जीत का प्रमाण पत्र सौंपा। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर पुलिस का काफिला जब मतगणना स्थल से बाहर निकला तो कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थकों ने माल साफा पहनाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान समर्थकों ने आतिशबाजी की और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं।