बेगूसराय ने नवादा को 5 रन से हराया: राज्यस्तरीय विद्यालय क्रिकेट खेल प्रतियोगिता, फाइनल में बेगूसराय और गया की टीम पहुंची – Begusarai News
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
बेगूसराय में राज्यस्तरीय विद्यालय क्रिकेट खेल प्रतियोगिता के फाइनल में बेगूसराय और गया की टीम पहुंच गई है। आज सेमीफाइनल मुकाबला बेगूसराय, नवादा, गया और औरंगाबाद के बीच खेला गया। जिसमें बेगूसराय ने नवादा को 5 रन और गया ने औरंगाबाद को 20 रनों से हरा दि
.
पहला सेमीफाइनल मुकाबला बेगूसराय और नवादा के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए बेगूसराय की टीम 19.4 ओवर में 141 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इसमें कप्तान लेका ने 24 गेंद में सर्वाधिक 55 रन बनाए। नवादा की ओर से गेंदबाजी करते हुए सत्यम ने चार ओवर में 35 रन देकर 4 विकेट लिए। वहीं, सचिन ने 4 ओवर में मात्र 7 रन देकर 2 विकेट लिए।
![विजेता बेगूसराय की टीम।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/12/03/1000958675_1733233247.jpg)
विजेता बेगूसराय की टीम।
बेहतरीन खेलने के लिए धन्यवाद और शुभकामनाएं दी
दूसरी पारी में खेलने उतरी नवादा की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 136 रन ही बना पाई। इसके बाद शानदार रोमांचक मुकाबले में बेगूसराय की टीम ने 5 रन से जीत दर्ज की। बेगूसराय की ओर से हर्ष ने सबसे शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में मात्र 16 रन देकर एक विकेट चटकाए, नीतीश ने दो विकेट लिए।
शानदार प्रदर्शन के लिए हर्ष और अंकित को संयुक्त रूप से मैन ऑफ द मैच मैच का पुरस्कार खेल पदाधिकारी ऐश्वर्य कश्यप एवं डॉ. पुष्कर कुमार ने दिया।
खेल पदाधिकारी ऐश्वर्य कश्यप ने दोनों टीम को बेहतरीन खेलने के लिए धन्यवाद और शुभकामनाएं दी। उन्होंने बचपन के दिनों को याद करते हुए क्रिकेट के उत्साह को साझा किया। कहा कि दोनों टीमों ने आज अच्छा खेला, वाकई लग रहा था कि सेमी फाइनल का मुकाबला है। डॉ. पुष्कर ने कहा कि एक-एक गेंद रोमांच पैदा करता रहा। आखिरी गेंद में जीत और हार का फैसला हुआ।
गया और औरंगाबाद के बीच दूसरा मुकाबला
दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला गया और औरंगाबाद के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गया की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 146 रन बनाए। गया की ओर से राज कुमार ने 33 गेंद में सर्वाधिक 46 रन बनाए। औरंगाबाद की ओर से गेंदबाजी करते हुए सौरव ने 19 रन देकर चार विकेट लिए।
दूसरी पारी में खेलने उतरी औरंगाबाद की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 126 रन ही बना पाई। औरंगाबाद की ओर से रवि शंकर ने 50 और अंकित न 47 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए गया की ओर से कुश आर्यन ने 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार राजकुमार को दिया गया।
फाइनल मुकाबला कल खेला जाएगा
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, खेल विभाग बिहार औऱ जिला प्रशासन बेगूसराय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्यस्तरीय का फाइनल मुकाबला बुधवार को गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा। शिक्षक गौरव कुमार पाठक शानदार कमेंट्री और प्रेरक कविताओं से खिलाड़ियों को उत्साहित करते रहे।
मौके पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश, शारीरिक शिक्षक विश्वजीत, अरविंद, ब्रजेश, दीपक, चिरंजीवी, शशिकांत, शुभम, रितेश एवं मणिकांत सहित अन्य उपस्थित थे।