Published On: Tue, Dec 3rd, 2024

देखते ही देखते जलमग्‍न हुई बसें, फेंगल तूफान से तमिलनाडु का ताजा हाल खौफनाक



Fengal Cyclone Latest Update: तूफान फेंगल ने तमिलनाडु और पुडुचेरी में जमकर उत्‍पात मचाया. लाखों लोगों को इस तूफान के चलते अपना घर छोड़ना पड़ा है। इस वक्‍त सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे तमिलनाडु में फेंगल तूफान के बाद आई तेज बारिश के चलते बसें पानी के बहाव के साथ बह रही हैं। तेज बारिश के चलते कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. राज्‍य में ट्रेन सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हैं. इसके अलावा एयरपोर्ट पर हवाई सेवाएं भी प्रभावित हैं. राज्‍य में स्‍कूल-कॉलेज भी बंद हैं.

भारी बारिश के बाद विक्रवंडी और कृष्णगिरि सबसे ज्‍यादा प्रभावित रहे. इसके अलावा विल्लुपुरम और पुडुचेरी में भी लोग चक्रवात के कारण खासे परेशान हैं. साथ ही विल्लुपुरम में और कृष्णगिरि में बाढ़ के चलते पानी भरने का दशकों का रिकॉर्ड टूट गया. साथ ही फंसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है. फेंगल तूफान के कहर के बीच तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन का बयान भी सामने आया है. उन्‍होंने कहा विल्लुपुरम जिले में स्थिति का जायजा मैने लिया है. हजारों लोगों को यहां से सुरक्षित स्‍थानों पर भेजा गया है. इन्‍हें राहत शिविरों में रखा जा रहा है. साथ ही खाने पीने से लेकर इलाज मुहैया कराया जा रहा है. सरकार प्रभावित लोगों की तत्काल जरूरतों को पूरा करने के लिए स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही है. हम मुश्किल वक्‍त में लोगों के साथ खड़े हैं.

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>