Published On: Mon, Dec 2nd, 2024

Rajasthan Rising Dausa Investors Meet Organised 95 Mous Worth Rs 2094.72 Crore Signed – Amar Ujala Hindi News Live


राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 के तहत जिला स्तरीय एक दिवसीय इन्वेस्टर्स मीट ‘राईजिंग दौसा इन्वेस्टर्स मीट’ का आयोजन सोमवार को जयपुर रोड स्थित होटल लक्ष्मी पैलेस में किया गया। दौसा इन्वेस्टर्स मीट में लगभग 2094.72 करोड़ रुपये के 95 एमओयू किए गए, जिनसे लगभग 5,818 लोगों को रोजगार मिलेगा।

इन्वेस्टर्स मीट में मुख्य अतिथि जिला प्रभारी मंत्री कर्नल राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ रहे। मीट में जिले के प्रमुख औद्योगिक संघों के प्रतिनिधि, लघु उद्योग भारती के प्रतिनिधि एवं औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधि तथा निवेशक भाग लिया। इस अवसर पर जिले के “एक जिला एक उत्पाद” के तहत सिकंदरा स्टोन आर्टिकल एवं लवाण दरी के साथ अन्य एमएसएमई उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई। 

ज़िला प्रभारी मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा, इन्वेस्टर्स मीट में प्रमुखतः ऊर्जा, शिक्षा, मिनरल ग्राईंडिंग, होटल एवं पर्यटन, एग्रो प्रोसेसिंग, हाॅस्पिटल आदि क्षेत्रों के एमओयू संपादित किए जाएंगे, जिनमें ऊर्जा क्षेत्र के 1142.72 करोड़ रुपये के आठ एमओयू किए गए, जिनसे लगभग 1,188 लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सकेगा। इसी प्रकार शिक्षा क्षेत्र के 642.18 करोड़ रुपये के 11 एमओयू किए गए, जिनसे शिक्षा क्षेत्र में लगभग 3,000 लोगों को रोजगार मिलेगा। मिनरल ग्राईंडिंग क्षेत्र में 60.65 करोड़ रुपये के 22 एमओयू किए गए, जिनसे 336 लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सकेगा।

होटल एवं पर्यटन क्षेत्र के 32.20 करोड़ रुपये के आठ एमओयू किये गए, जिनसे इस क्षेत्र में लगभग 161 लोगों को रोजगार मिलेगा। एग्रो प्रोसेसिंग क्षेत्र के 30.10 करोड़ रुपये के 10 एमओयू किए गए, जिससे इस क्षेत्र में लगभग 160 लोगों को रोजगार मिलेगा। इसी प्रकार खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के 20.35 करोड़ रुपये के छह एमओयू किए गए, जिनसे इस क्षेत्र में लगभग 115 लोगों को रोजगार मिलेगा। वहीं, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में हॉस्पिटल के 15.50 करोड़ रुपये के तीन एमओयू किए गए, जिनसे इस क्षेत्र में लगभग 53 लोगों को रोजगार मिलेगा। इसके साथ ही अन्य क्षेत्रों में 151.02 करोड़ रुपये के 27 एमओयू किए गए, जिनसे लगभग 805 लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सकेगा।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>