Crime In Bihar: कार सवार की बदमाशों ने गोली मारकर की हत्या, शरीर पर 10 बुलेट के निशान, जांच में जुटी पुलिस
परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मधेपुरा जिले में सोमवार की शाम बेखौफ अपराधियों ने एक कार सवार को गोलियों से छलनी कर दिया। कार सवार युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना चौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत अरजपुर से भिट्ठा जाने वाली सड़क पर यमुनिया टोला मोड़ के समीप की है।
मृतक की पहचान पुरैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 13 निवासी सुभाष यादव के बेटे रवि यादव (28) के रूप में हुई। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने कार सवार को रोक कर उसके ऊपर अंधाधुंध फायरिंग की। उसके शरीर पर 10 बुलेट के निशान है।
जानकारी के मुताबिक, मृतक रवि यादव कांप बलिया से वापस अपने घर कार से जा रहे थे। इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन की संख्या में अपराधियों ने ओवरटेक उसको रोक कर गोलियों से छलनी कर दिया। वह कार में अकेले था।
मृतक के परिजनों का कहना है कि उनका किसी से कोई विवाद नहीं था। उनकी हत्या क्यों की गई है यह अभी पता नहीं चल पाया है। घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इस बाबत उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।