Rajasthan School Timing: राजस्थान में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों का समय होगा एक, अवहेलना पर होगी कार्रवाई
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
नागौर. अब से राजस्थान के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल एक ही समय पर संचालित होंगे. शिक्षा विभाग ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से संबद्ध सभी स्कूलों को एक समय पर संचालित करने के आदेश दिए हैं. माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी की ओर से जारी आदेश में सभी स्कूल एक समय पर ही खुलेंगे और एक ही समय पर सब स्कूलों की छुट्टी होगी.
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अनुसार सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों का समय एक ही रहेगा. अगर कोई स्कूल इन आदेशों की अवहेलना करेगा, तो उस पर कार्यवाही की जाएगी. यहां तक की मान्यता भी रद्द की जा सकती है. शिकायत पर तुरंत शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर इसकी जांच करेंगे. जांच में अगर सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के समय में अंतर पाया गया तो उनके खिलाफ शिक्षा विभाग द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह है स्कूल टाइम
गौरतलब है कि 16 अक्टूबर से सरकारी स्कूलों के समय में बदलाव किया गया था. लेकिन अधिकतर निजी स्कूल सुबह 8 व 9 बजे से दोपहर 1.30 से 2 बजे तक संचालित हो रहे हैं. शिविरा कैलेंडर के अनुसार शीतकाल में एक पारी स्कूलों का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक निर्धारित है. जबकि दो पारी स्कूलों का समय सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 तक निर्धारित है, लेकिन राज्य में अनेक निजी स्कूल शिविरा कैलेंडर की पालना नहीं कर रहे हैं. आदेश में बताया गया है कि शीत ऋतु में सर्दी बढ़ने के बाद भी स्कूल गर्मी के समय के अनुसार चल रहे हैं.
अभिभावकों को होगी सुविधा
सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों का टाइमिंग फिक्स होने से स्टूडेंट्स और पेरेंट्स को सुविधा होगी. बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह सुनिश्चित किया गया है कि स्कूल सुबह बहुत जल्दी शुरू न हो, खासकर सर्दियों के मौसम में, इससे छात्रों को पर्याप्त आराम का समय मिलेगा और उनकी पढ़ाई में सुधार होगा.
Tags: Education news, Local18, Nagaur News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 2, 2024, 12:59 IST