Published On: Sun, Dec 1st, 2024

Kekri News: Overloaded Tempo Overturned After Becoming Unbalanced, 6 Women Including The Driver Injured – Amar Ujala Hindi News Live


Kekri News: Overloaded tempo overturned after becoming unbalanced, 6 women including the driver injured

राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जिले के सावर थाना इलाके में अजमेर-कोटा राजमार्ग पर रविवार दोपहर को स्पीड ब्रेकर पर असंतुलित होकर एक थ्री व्हीलर टेंपो पलट गया, जिससे चालक सहित टेंपो में सवार आधा दर्जन से अधिक महिलाएं घायल हो गईं। घायलों को देवली के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से दो की हालत गंभीर है।

जानकारी के अनुसार देवली के एजेंसी एरिया निवासी रामपाल खटीक अपने परिवार के साथ नसीराबाद स्थित राजगढ़ भैरव धाम के दर्शन के लिए जा रहा था। रास्ते में उसने अन्य सवारियों को भी टेंपो में बिठा लिया, जिसके कारण टेंपो में अधिक वजन हो गया और जिले के सावर कस्बे से करीब चार किलोमीटर पहले अजमेर-कोटा राजमार्ग पर वह स्पीड ब्रेकर पर अनियंत्रित होकर उलट गया और तीन-चार बार पलटी खा गया। हादसे में टेंपो में बैठे आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। राहगीरों ने हादसे की सूचना 108 एंबुलेंस को दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को देवली के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां घायलों का उपचार जारी है।

हादसे में टेंपो चालक रामपाल खटीक के मामूली चोट आई है। वहीं टेंपो में बैठी नंदूदेवी पत्नी रामपाल खटीक, कन्या देवी पुत्री राजू बलाई, न्याली देवी पत्नी प्रहलाद मीणा, कृष्ण गोपाल, राधेश्याम पुत्र रामपाल, गुलाब देवी पत्नी सूरजमल मेघवंशी एवं सोहनी देवी पत्नी रामनिवास बलाई घायल हो गईं। घायलों में से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल घायलों का देवली के अस्पताल में इलाज जारी है। सूचना मिलने पर सावर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>