IAS Story: UPSC टॉपर ने किया अनोखा काम, कहा-‘शर्म आती है तो मेरे पास आएं’, कब बनीं कलेक्टर?
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
UPSC Success Story, IAS Story, Tina Dabi Story, DM Story: टीना डाबी ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC)की सिविल सविर्सेज परीक्षा वर्ष 2015 में पास की थी, जिसके बाद वह आईएएस अधिकारी बनी. इनदिनों वह राजस्थान के बाड़मेर में जिलाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं. टीना डाबी अक्सर अलग अलग मामलों में सुर्खियों में रहती हैं. इनदिनों एक बार वह फिर से चर्चा में हैं. बतौर डीएम उन्होंने अनोखा काम किया जिससे उनकी चर्चा हो रही है.
IAS Tina Dabi Success Story: ऐसा क्या कर दिया टीना ने
बाड़मेर की जिलाधिकारी टीना डाबी अपने जिले में महिलाओं के लिए एक मिशन की शुरूआत की है, जिसे ‘मरु उड़ान‘ का नाम दिया गया है. इस मिशन के माध्यम से वह महिलाओं व युवतियों को मानसिक शारीरिक और आर्थिक रूप से जागरूक कर रही हैं. इसके लिए वह निरंतर संवाद कर रही हैं. इस दौरान उन्होंने महिलाओं से कहा कि अगर आपको अपनी बीमारी के बारे में अपने परिजनों या मम्मी पापा से शेयर करने में शर्म आती है, तो वह सीधे उनके पास आ जाएं. वह उनकी पूरी मदद करेंगी. टीना डाबी ने महिलाओं से कहा कि वह उनकी टीम से भी मिल सकती हैं. उन्होंने महिलाओं से परिवार के साथ साथ अपनी सेहत का ख्याल भी रखने को कहा. टीना की यह पहल सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
Success Story: गांव की लड़की ने कमाल कर दिया, एक साथ पाईं तीन सरकारी नौकरियां, कहानी सुन चौंक गए लोग
UPSC 2015 Topper AIR1: पहली बार में टॉप कर गई यूपीएससी
टीना डाबी की गिनती चर्चित आईएएस अफसरों में होती है. उन्होंने 22 साल की उम्र में संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विसेज परीक्षा पास कर ली थी. टीना डाबी ने वर्ष 2015 की यूपीएससी परीक्षा में ऑल इंडिया नंबर 1 रैंक हासिल की थी. टीना की पढ़ाई लिखाई दिल्ली से हुई है. उन्होंने दिल्ली के जीसस एंड मैरी स्कूल से इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई की. उस समय भी उन्होंने इंटर की परीक्षा में 93 फीसदी नंबर पाए थे. टीना ने लेडी श्रीराम कॉलेज से ग्रेजुएशन किया और पहली बार यूपीएससी सिविल सर्विसेज की परीक्षा दी. आलम यह रहा कि अपने पहले ही प्रयास में वह इस परीक्षा में सफल हो गईं और आईएएस अधिकारी के रूप में सेलेक्ट हो गईं.
पांच बार दी UPSC परीक्षा,अब BPSC में लहराया परचम, बनेंगे सरकारी अफसर
Tags: IAS Officer, IAS Tina Dabi, IAS Toppers, UPSC, Upsc exam, Upsc result, UPSC results, Upsc topper
FIRST PUBLISHED : December 1, 2024, 16:18 IST