Published On: Tue, Jun 4th, 2024

Hp Politics: Mukesh Agnihotri Said People Have Rejected The Politics Of Breaking Governments And Defection – Amar Ujala Hindi News Live – Hp Politics:मुकेश अग्निहोत्री बोले


HP Politics:  Mukesh Agnihotri said People have rejected the politics of breaking governments and defection

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि सरकारों को तोड़ने और दलबदल की राजनीति को जनता ने रिजेक्ट कर दिया है। हिमाचल प्रदेश की जनता ने कांग्रेस सरकार के पक्ष में मतदान कर मैंडेट दिया है। अब प्रदेश में पहले से ज्यादा स्थिर और टिकाऊ सरकार होगी। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री मंगलवार को ऊना में लोकसभा एवं उपचुनाव की मतगणना खत्म होने के बाद केंद्र पहुंचने के बाद संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने उपचुनाव में गगरेट विधानसभा से विजेता प्रत्याशी राकेश कालिया और कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र से विजेता प्रत्याशी विवेक शर्मा के साथ भी भेंट की।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास विधानसभा के अंदर फिर से विधायकों की संख्या 38 हो गई है, जबकि हमें एक ही विधायक बहुमत के लिए चाहिए था। लोगों ने जनादेश देकर हिमाचलियत की जीत दर्ज की है। देवभूमि की परपंरा के अनुसार जनता ने स्पष्ट रूप से मैंडेट देकर छह में से चार सीटें कांग्रेस की झोली में डाली हैं। गगरेट से राकेश कालिया की जीत के साथ वापसी हुई है। कुटलैहड़ से काफी संघर्ष के बाद विवेक शर्मा विक्कू भी जीते हैं। दोनों विधायक क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका अदा करेंगे और जनता की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल में मोदी लहर के सामने हिमाचल सरकार के समक्ष दो फ्रंट रहे, इसमें एक लड़ाई बहुमत के लिए थी, तो दूसरा भाजपा को कमजोर करने की। यकीनन केंद्र में भाजपा कमजोर हुई है। अन्यथा यहां 400 पार के नारे दिए गए, लेकिन परिणाम में देखें तो देश में भाजपा को नुकसान हुआ है। अब प्रदेश में और चुनाव भी होने हैं। यह परिवर्तन देश में केंद्र की ओर से सरकारें तोड़ने, भाजपा के खिलाफ देश में एजेंसियों के दुरुपयोग, किसानों के खिलाफ फैसले लेने का खामियाजा भाजपा को भुगतना पड़ा है। इस दौरान हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के प्रत्यशी सतपाल रायजादा भी उनके साथ मौजूद रहे।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>