अयोध्या से सीतामढ़ी पहुंची भगवान राम की बारात: लोगों पुष्प वर्षा और पटाखे जलाकर किया भव्य स्वागत, पुनौरा में हुआ कार्यक्रम का आयोजन – Sitamarhi News
भगवान राम की बारात के स्वागत करने के लिए खड़े लोग।
सीतामढ़ी में आज जगह जगह मामा जानकी जन्मस्थली सीतामढ़ी में शनिवार की देर शाम प्रवेश किया। जहां जगह जगह बाराती का स्वागत किया जा रहा है। हर जगह सोहर, बधाईयां और मंगलगीतों से गूंज रही है। महिला और पुरुष भक्ति गीतों की धुन पर नाचते-गाते और भक्ति में डूबे
.
सीतामढ़ी शहर में जैसे ही बरात दाखिल हुई, लोगों ने पुष्पा वर्षा कर बरातियों का वंदन और अभिनंदन किया। जगह-जगह बरात को रोक कर मंगल आरती उतारी गई। लोगों ने गुलाल उड़ाए और खुशी के दीप भी जलाए। विवाहोत्सव के तहत आयी बरात के बाद शहर में एक साथ होली-दीवाली की रंगत दिखी।
राम-जानकी विवाहोत्सव को लेकर राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुध्न तथा साधु-संतों के साथ बरात शहर में भ्रमण कर रहा है। बता दें की शिवहर से परसौनी, बेलसंड रून्नीसैदपुर के रास्ते सीतामढ़ी में दाखिल हुई। रून्नीसैदपुर, गाढ़ा, बाजितपुर, लगमा, मुरादपुर, सिमरा, शंकर चौक, शांतिनगर, शाहू चौक और जानकी स्थान, गोशाला, होते बरात पुनौरा धाम जानकी मंदिर पहुंचने वाली है।
जहां चारों दूल्हा सरकार एवं बरातियों की आरती और पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया जायेगा।शहरवासियों ने दीप जला कर खुशी का इजहार किया। जबकि जमकर आतिशबाजी भी की गई। पुनौरा धाम और रजत द्वार जानकी मंदिर भी रोशनी से नहाता रहा। बता दें की श्री महावीर मंदिर न्यास समिति की ओर से संचालित सीता रसोई की ओर से सभी बरातियों को दिव्य भोजन परोसा जाएगा।
फलाहारियों के लिए विभिन्न प्रकार के फल और खीर आदि की व्यवस्था की गयी है। व्यवस्थापक रामशंकर शास्त्री की ओर से समधी, गुरु व चारो दुल्हा सरकार को जय जानकी, जय पुनौराधाम लिखा केसरिया अंग वस्त्र भेंट करने की तैयारी की है।