Bihar News :राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के स्टूडेंट्स ने बनाया औद्योगिक रोबोट्स, जानिए क्या हैं खासियत


विज्ञान-प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुमित कुमार सिंह
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
बिहार के विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेलें में औरंगाबाद के राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के स्टूडेंट्स ने औद्योगिक रोबोट्स बनाकर लोगों को आकर्षित कर रहे है। अभियंत्रण महाविद्यालय के छात्र ई-यंत्र सेल से सहयोग से रोबोट बनाया है।
बिहार सरकार के विज्ञान-प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री ने सराहा
अभियंत्रण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रशांत मणि ने बताया कि हमारे कॉलेज के ई-यंत्रा सेल के माध्यम से स्टूडेंट्स ने औद्योगिक स्वचालन (इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन) के रोबोटिक मॉडल्स विकसित किया गयाहै, जिन्हे सोनपुर मेले में प्रदर्शित किया जा रहा है। स्टूडेंट्स द्वारा बनाए गए मॉडल्स को बिहार सरकार के विज्ञान-प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुमित कुमार सिंह और विभाग के सचिव ने भी सोनपुर मेल भ्रमण के दौरान हमारे स्टॉल पर आकर सराहा है। इस दौरान कॉलेज की ओर से प्रो. सुश्रुत पांडेय ने रोबोटिक मॉडल्स की मंत्री के समक्ष प्रस्तुति दी। उन्होने मंत्री को बताया कि स्टूडेंट्स द्वारा बनाए गए सारे रोबोटिक मॉडल्स उद्योगों में दक्षता को बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किए गए है।