22 people donated blood in Urban PHC | अरबन पीएचसी में 22 व्यक्तियों ने किया रक्तदान: दैनिक भास्कर समूह के चेयरमैन स्व. रमेश चंद्र अग्रवाल के जन्मदिन को प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया, रक्तदान शिविर का आयोजन – rajsamand (kankroli) News
दैनिक भास्कर समूह के चेयरमेन स्व. रमेश चंद्र अग्रवाल के जन्मदिन पर अरबन पीएचसी राजनगर में रक्तदान शिविर का आयोजन।
राजसमंद में आज दैनिक भास्कर समूह के चेयरमैन स्व. रमेश चंद्र अग्रवाल के जन्मदिन को प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर राजनगर में अरबन पीएचसी पर रक्दान शिविर लगाया गया।
.
शिविर में 22 रक्तवीरों ने रक्तदान किया। वहीं एक महिला को जरूरत होने पर हाथों हाथ एबी पॉजिटिव रक्त इश्यू किया गया।
दैनिक भास्कर समूह के चेयरमैन रमेशचंद्र अग्रवाल जीवन पर्यंत सामाजिक सरोकार के लिए तत्पर रहे। रक्तपेढ़ी के साथ भास्कर टीम ने समय-समय पर रक्तदान शिविर लगाकर रक्त संग्रह कर लोगों की जाने बचाई हैं। लोगों को उत्साहित करने का कार्य दैनिक भास्कर ने हमेशा सकारात्मक सोच के साथ किया है। रक्तदान शिविर में शिक्षक संघ राष्ट्रीय के सचिव अध्यापक विनोद आचार्य का शनिवार को जन्मदिन पर दैनिक भास्कर से प्रेरित होकर रक्तदान किया।
इसके साथ रक्तवीर विजय शर्मा, रविंद्र नंदन चारण, अशोक मीणा, महेंद्र सिंह चुंड़ावत, पूर्णाशंकर बागोरा, शुभम पुरोहित, नीलेश पालीवाल, रमेश कुमावत, जगदीश चंद्र गाडरी, नरेंद्र वैष्णव, महेश आचार्य, चेतन गाडरी, रोहित कुमार, अविनाश गाड़री, मुरलीधर शर्मा, राजेश कुमार धोबी, गोकुल लाल, जितेंद्र सिंह, मुकेश, प्रकाश ने रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर में रेड क्रॉस सोसायटी के मानद सचिव बृजलाल कुमावत, वाइस चेयरमैन सीपी व्यास, रविनंदन सिंह चारण, सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार दक, नर्बदा शंकर पालीवाल, शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिलाध्यक्ष सतीश आचार्य, महेश आचार्य, तेजप्रकाश सेन, आरके ब्लड बैंक टीम डॉ. राधेश्याम कुमावत, तकनीशियन गोविंद राम रेगर, मुकेश कुमावत, रमेश दाधीच, खुशबू कुमावत, काउंसलर सुमन शर्मा, विजय लोट, रेडक्रॉस सोसायटी, शिक्षक संघ राष्ट्रीय, खबरां मेवाड़ी, एचडीएफसी, विहिप, करियर संस्थान राजसमंद, किरण माहेश्वरी स्मृति मंच ने शिविर में सेवाएं दी।