Published On: Fri, Nov 29th, 2024

महाराष्ट्र में बस हादसा, 15 की मौत: 20 से ज्यादा घायल; बाइक सवार को बचाने के दौरान बस रेलिंग से टकराकर पलटी


गोंदिया8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
बस हादसा गोदिंया से 30 किमी पहले हुआ है। - Dainik Bhaskar

बस हादसा गोदिंया से 30 किमी पहले हुआ है।

महाराष्ट्र के गोदिंया में शुक्रवार दोपहर बस हादसे में 15 यात्रियों की मौत हो गई। 20 से ज्यादा यात्री घायल हैं। इनमें भी कई घायलों को हालत गंभीर है।

पुलिस के मुताबिक, महाराष्ट्र राज्य परिवहन महामंडल की शिवशाही बस (MH 09 EM 1273) भंडारा से गोदिंया आ रही थी। बस दोपहर करीब 12.30 बजे के करीब गोंदिया से 30 किमी पहले खजरी गांव के पास पलट गई।

पूछताछ में सामने आया कि बाइक सवार अचानक से बस के सामने आ गया था। उसे बचाने के फेर में ड्राइवर का बस से कंट्रोल छूट गया और अनियंत्रित बस रेलिंग से टकराकर पलट गई। घटना के बाद बस ड्राइवर मौके से भाग निकला।

घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पीएम मोदी, महाराष्ट्र के कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस ने घटना पर दुख जताया है। शिंदे ने मृतकों के परिवार को 10-10 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया।

हादसे की 5 तस्वीरें…

शिवसाही बस नंबर MH 09 EM 1273 का एक्सीडेंट हुआ।

शिवसाही बस नंबर MH 09 EM 1273 का एक्सीडेंट हुआ।

हादसे के बाद सड़क पर बैठे घायल यात्री।

हादसे के बाद सड़क पर बैठे घायल यात्री।

हादसे के बाद बस पलट गई थी।

हादसे के बाद बस पलट गई थी।

बस भंडारा से चलकर गोंदिया जा रही थी।

बस भंडारा से चलकर गोंदिया जा रही थी।

बस की टक्कर के बाद टूटी पड़ी रेलिंग।

बस की टक्कर के बाद टूटी पड़ी रेलिंग।

पीएमओ ने मुआवजे का ऐलान किया

प्रधानमंत्री मोदी ने गोंदिया बस हादसे पर दुख जताया। मृतकों के परिवार को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपए के आर्थिक मदद का ऐलान किया गया। घायलों को 50 हजार रुपए की मदद दी जाएगी। ​​​​​​​​​​​​​​

…………………………………………

बस हादसे से जुड़ीं अन्य खबरें…

मध्य प्रदेश: बस ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, बाइक समेत 10 मीटर तक घिसटे 2 युवकों की मौत

मध्य प्रदेश के भोपाल में भोपाल में निजी बस ने बाइक को टक्कर मारी। इसके बाद बाइक समेत 2 युवकों को 10 मीटर तक घसीटा। इस हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई। बाइक बस बंपर तोड़कर बस में फंस गई। बस ड्राइवर फरार है। पूरी खबर पढ़ें…

राजस्थान: नदी के पुल पर झूली रोडवेज की बस, 40 यात्री सवार थे, झुंझुनूं से दिल्ली जा रही थी

राजस्थान के झुंझुनूं से दिल्ली जा रही रोडवेज की बच्चों से भरा ऑटो बचाने की चक्कर में हादसे का शिकार हो हई। घटना झुंझुनूं के बगड़ थाना इलाके के खुड़ाना गांव के पास काटली नदी पर बने पुल पर हुई। बस पुलिस की रेलिंग तोड़ नदी की तरफ लटक गई। इस दौरान बस में 40 यात्री सवार थे। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>