Bihar Road Accident: हाइवा के बाइक को रौंदने से युवक मरा, साथी की हालत गंभीर, ट्रामा सेंटर रेफर
पुलिस और परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
औरंगाबाद में नबीनगर प्रखंड के बड़ेम ओपी क्षेत्र में नबीनगर-बारुण मुख्य पथ पर खपियां मोड़ के पास शुक्रवार को तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार दो युवकों को पीछे से रौंद डाला। हादसे में बाइक पर सवार एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर, वाराणसी रेफर किया गया है।
मृतक की पहचान बड़ेम ओपी क्षेत्र के उरदाना गांव निवासी भरत सिंह के पुत्र निखिल कुमार (18) के रूप में की गई है। वहीं, घायल युवक की पहचान बड़ेम ओपी क्षेत्र के ही ओबीपुर गांव निवासी हरिकिशुन शर्मा के पुत्र ओमप्रकाश शर्मा उर्फ पकलु (25) के रूप में की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, उरदाना निवासी निखिल बाइक से अपने भाई को खैरा स्थित बीआरबीसीएल पावर प्लांट के गेट नम्बर-1 के पास स्थित दुकान से घर लाने के लिए अपने एक साथी के साथ जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में खपिया मोड़ के पास तेज गति से आ रहे हाइवा ने पीछे से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद हाइवा चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया।
हादसे के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए। उनके द्वारा नबीनगर-बारूण पथ को जाम कर दिया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने सड़क पर आगजनी कर मुआवजे की मांग की। हादसे और जाम की सूचना मिलते ही बड़ेम ओपी इंचार्ज सिमरन राज, एनटीपीसी खैरा थानाध्यक्ष पप्पू कुमार राकेश, नबीनगर की अंचलाधिकारी निकहत परवीन मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर शांत कराया, इसके बाद जाम हटा।
इस दौरान घंटे भर तक सड़क जाम रहा। जाम हटाए जाने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया है। मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। वहीं, सड़क हादसे में युवक की मौत से उसके पूरे परिवार में कोहराम मचा है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिवार वालों की चीख से गांव का पूरा माहौल गमगीन हो गया है।