Bihar: पथ निर्माण विभाग की तीन प्रस्तावित परियोजनाओं को मिली प्रशासनिक स्वीकृति, जानिए किस जिले को मिलेगा लाभ
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Bihar: पथ निर्माण विभाग की तीन प्रस्तावित परियोजनाओं को मिली प्रशासनिक स्वीकृति, जानिए किस जिले को मिलेगा लाभ Bihar news : Projects of road construction department Lakhisarai, Saran and Patna approved](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/11/29/bihar-news-projects-of-road-construction-department-lakhisarai-saran-and-patna-approved_efe83034efe855af03e943a3829a11c1.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=50)
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
बिहार सरकार ने पथ निर्माण विभाग की तीन प्रस्तावित परियोजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गई है। उसके बाद विभाग द्वारा इन परियोजनाओं का निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ करने के लिए आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। तीन परियोजनाओं में एक परियोजना पथ प्रमंडल लखीसराय, एक परियोजना पथ प्रमंडल छपरा और एक परियोजना पटना जिला अंतर्गत है।
उपमुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के उपरांत अब विभाग जल्द ही आगे की कार्रवाई शुरू कर सकेगी। उन्होंने कहा कि इन तीनों परियोजनाओं की मंजूरी बिहार सरकार द्वारा नागरिकों को अच्छी सड़कें और सुगम संपर्कता देने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
पथ प्रमंडल लखीसराय अंतर्गत रामपुर एन एच- 80 से श्रृंगीऋषि धाम पथ (भाया सीतारामपुर, सिंगारपुर, तिलक कपूर, इटहरी और मोहनपुर आदि जगहों से होते हुए श्रृंगीऋषि धाम तक जाती है। यह पत्र ऐतिहासिक स्थान श्रृंगी ऋषि धाम के पर्यटन विकास को बढ़ावा देगी।
वही पथ प्रमंडल छपरा अंतर्गत छपरा बाईपास से छपरा मेडिकल कॉलेज तक (4 लेन) का निर्माण (1.40) किलोमीटर एवं पूर्वी एवं पश्चिमी पथ (2-लेन 2.0 किलोमीटर निर्माण कार्य के लिए कुल 43 करोड़ 40 लाख 27 हजार रुपए के अनुमानित लागत पर प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। यह पथ राष्ट्रीय उच्च पद संख्या 31 (छपरा बायपास पथ) से प्रारंभ होती है तथा राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय छपरा के पास समाप्त हो जाती है। इसी प्रकार पटना जिला अंतर्गत डुमरी हाल्ट पोठही रेलवे स्टेशन के बीच सड़क ऊपरी पुल आरओबी के निर्माण हेतु कुल 109 करोड़ 21 लाख 83 हजार रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गई है।
प्रस्तावित सड़क ऊपरी पुल (आरओबी) राज उच्च पथ-1 (मूसानपुर -मसौढ़ी- नौबतपुर -छोटी टंगरेला) पथ के 11वें किलोमीटर पर निर्माण किया जाना है एवं पटना जाट डुमरी हाल्ट पुति गया रेलवे मुख्य लाइन के बीच अवस्थित है। विधि ठोकी संबंधित सड़क ऊपरी पल आर ओ बी राष्ट्रीय उच्च पद 83 से भी गुजरती है। परियोजना के निर्माण उपरांत रेलवे लाइन के पास जाम की समस्या से निजात मिलेगी एवं यातायात सुगम एवं सुरक्षित होगा।