Published On: Thu, Nov 28th, 2024

Bihar News: जमीन विवाद में घायल की इलाज के दौरान मौत, दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल


Bihar News Injured in land dispute in Vaishali dies during treatment two people arrested

इलाज के दौरान मौत
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


वैशाली जिले में भगवानपुर थाना क्षेत्र के करहरी कोठी गांव के वार्ड संख्या एक में भूमि विवाद में एक पक्ष के लोगों की पिटाई से घायल युवक की इलाज के दौरान हाजीपुर के एक नर्सिंग होम में मौत हो गई। मृतक करहरी कोठी गांव निवासी उपेंद्र राय के 27 वर्षीय पुत्र मृत्युंजय कुमार बताया गया है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल लेकर गई, जहां से पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। हालांकि, इस मामले में मारपीट के अगले दिन भगवानपुर थाना की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर दो आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जानकारी के अनुसार, बीते सोमवार को भगवानपुर थाना क्षेत्र के करहरी कोठी गांव निवासी मृत्युंजय कुमार अपने घर के पास ही अपनी जमीन पर पुआल का टाल लगा रहा था। इसी दौरान उसके ग्रामीण कैलाश राय, उमेश राय आदि ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। मारपीट के दौरान आरोपितों ने मृत्युंजय कुमार की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

इस दौरान बीच बचाव करने गए परिवार के अन्य लोगों के साथ भी आरोपितों ने मारपीट किया। मौके पर जुटे लोगों ने आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया था। बताया गया कि युवक की नाजुक स्थिति को देखते हुए परिजनों ने शहर के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान घटना के तीन दिन बाद उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक की दो साल पहले शादी हुई थी, उसे एक पुत्री है।

बताया गया कि मारपीट के घटना के बाद मृतक के पिता के फर्द बयान के आधार पर भगवानपुर थाना की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए दो नामजद आरोपित उमेश राय तथा अमीत कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इस संबंध में थानाध्यक्ष शंभूनाथ सिंह ने बताया कि करहरी कोठी गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई थी। घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल युवक की इलाज के दौरान मौत होने की जानकारी मिली है। इस मामले में पहले ही पुलिस दो आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>