Crime In Bihar: व्यवसायी से साढ़े चार लाख रुपये तथा बाइक लूटी, अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस
पीड़ित व्यवसायी और पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गोपालगंज जिले में कुचायकोट थाना क्षेत्र के दाहा नदी पुल के पास एनएच-27 पर सासामुसा बाजार से रुपये की वसूली कर लौट रहे एक किराना व्यवसायी के कर्मी से हथियारबंद अपराधियों ने साढ़े चार लाख रुपये तथा उनकी बाइक लूट ली। घटना के बाद पीड़ित द्वारा मामले की जानकारी संबंधित किराना दुकानदार तथा पुलिस को दी गई। उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। इस संबंध में पीड़ित कर्मी ने कुचायकोट थाने में लिखित आवेदन देकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के सेवरही थाना क्षेत्र के तमकुही रोड बाजार में रामकिसुन जायसवाल की किराना सामानों की थोक दुकान है। उनकी दुकान से जुड़कर बिहार के सीमापवर्ती क्षेत्रों के किराना व्यवसायी भी व्यवसाय करते हैं। बताया जाता है कि दुकान का एक कर्मी कुशीनगर जिले के ही तमकुही राज थाना के नैनुपहरू गांव के निवासी प्रदीप कुमार जायसवाल सासामुसा बाजार के व्यवसायियों से पैसे की वसूली करने के लिए आये थे। वसूली के चार लाख 50 हजार रुपये लेकर कर्मी वापस तमकुही रोड लौट रहे थे।
इस दौरान करीब एक बजे दाहा नदी पुल के पास तीन बाइक सवार आधा दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने ओवरटेक कर उन्हें घेर लिया। हथियार के बल अपराधियों ने कर्मी से रुपये तथा बाइक लूट ली। घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। पीड़ित कर्मी ने घटना की सूचना दुकान के मालिक तथा पुलिस को दी। इस संबंध में कुचायकोट थानाध्यक्ष आलोक कुमार का कहना है कि उत्तर प्रदेश के निवासी प्रदीप जायसवाल द्वारा थाने में घटना से संबंधित आवेदन दिया गया है। पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।