Collector solved the problems of the villagers on the spot Bundi Rajasthan | कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर किया समाधान: देहित ग्राम पंचायत में लगी रात्रि चौपाल, अधिकारियों को दिए निर्देश – Bundi News
देहित ग्राम पंचायत में रात्रि चौपाल में कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर किया समाधान।
ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने के लिए बुधवार को तालेड़ा उपखंड के देहित ग्राम पंचायत में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। इसमें ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं रखकर उनका समाधान पाया। रात्रि चौपाल में जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने ग्रामीणों की परिवेदनाए
.
रात्रि चौपाल के दौरान जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य सरकार की मंशानुरूप आमजन की समस्याओं त्वरित समाधान कर राहत दी जाए। उन्होंने कहा कि चौपाल के दौरान अधिकारियों का यह प्रयास रहे कि समस्याओं का यथासंभव मौके पर ही समाधान हो।
इस दौरान ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को विद्युत, राजस्व, सार्वजनिक निर्माण, पंचायतीराज, सिंचाई, चिकित्सा, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा ग्राम पंचायत से संबंधी समस्याओं से अवगत कराया। रात्रि चौपाल में ग्रामीणों द्वारा गैर खातेदारी से खातेदारी में जमीन दर्ज करवाने, कच्ची सड़क पर इंटरलॉकिंग करवाने, नालियों की सफाई, सड़क चौड़ाईकरण, हैंडपंप पर हो रहे अतिक्रमण, कैनाल ड्रेनेज में अतिक्रमण हटवाने, बिजली बिल में संशोधन, नॉर्दर्न बाइपास का लंबित मुआवजा, कृषि कनेक्शन जारी करवाने सहित विभिन्न समस्याओं में से अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण कर राहत दिलाई गई |
रात्रि चौपाल में अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, उपखंड अधिकारी दीपक खटाना, तहसीलदार मनीष मीणा, विकास अधिकारी नीता पारीक, सीएमएचओ डॉ. ओपी सामर, विद्युत विभाग एसई केके शुक्ला, सार्वजनिक निर्माण विभाग एसई इंद्रजीत सिंह मीणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।