हथियार के साथ एक बदमाश रंगे हाथ गिरफ्तार: भोजपुर में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज, आपराधिक इतिहास के बारे में पता लगा रही पुलिस – Bhojpur News

भोजपुर के गजराजगंज ओपी पुलिस ने गजराजगंज ओवरब्रिज स्थित सरफाफर मोड़ के समीप से अवैध हथियार के साथ एक बदमाश को रंगे हाथ धर दबोचा है। इसकी जानकारी एसपी राज ने दी है। पकड़ा गया सुरज कुमार सिंह गजराजगंज ओपी के कारीसाथ गांव का निवासी है। इसे लेकर आर्म्स ए
.
पुलिस पूर्व के आपराधिक इतिहास के बारे में पता लगा रही है। हालांकि, अभी तक कोई केस सामने नहीं आया है। एसपी ने बताया कि अवैध हथियारों और शराब की बरामदगी को लेकर लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान वाहन चेकिंग के क्रम में पुलिस ने ने गजराजगंज ओवरब्रिज स्थित सरफाफर मोड़ के समीप से एक संदिग्ध सुरज कुमार को धर दबोचा।

एक पिस्टल बरामद हुआ है।
बारात में नाच देखने जा रहे थे बदमाश
तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी पिस्टल बरामद किया गया। एसपी ने बताया कि पकड़ा गया संदिग्ध बारात में अवैध हथियार लेकर जा रहा था। इससे पहले मोलाचक के समीप से पुलिस ने बाइक सवार दो संदिग्धों को अवैध हथियार समेत पकड़ा था। दोनों चौकीपुर के निवासी थे। वे भी बारात में नाच देखने के लिए अवैध हथियार लेकर जा रहे थे, तभी रास्ते में पकड़े गए थे।