Published On: Wed, Nov 27th, 2024

Allahabad University: दीक्षांत समारोह में 9 में से 8 मेडल बेटियों को, कुमार विश्वास को मिली मानद उपाधि


Allahabad University: इलाहाबाद विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस अवसर पर हिंदी के जाने-माने कवि कुमार विश्वास को मानद उपाधि भी दी गई. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह के दौरान जब मेडल की घोषणा हुई, तो आलम यह रहा कि 9 में से 8 मेडल बेटियों के खाते में गए और सिर्फ एक मेडल ही लड़के के हिस्से में आया. इसके अलावा कुल 144 डिग्रियां भी दी गईं. मेडल और डिग्रियां मिलने की खुशी युवाओं में अलग ही झलक रही थी.

योगी ने कहा: यूनिवर्सिटी ने हर क्षेत्र में दिया योगदान
दीक्षांत समारोह में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि युवा को हम कल का नहीं, आज का नागरिक मानते हैं और यही युवा कल के भविष्य हैं. उन्होंने आगे कहा कि यह प्रयागराज है, जहां दुनिया का सबसे प्राचीन गुरुकुल महर्षि भारद्वाज ने स्थापित किया था. प्राचीन भारत ने पूरी दुनिया को दिखाया है कि उच्च शिक्षा का केंद्र कैसा होना चाहिए. योगी ने यह भी कहा कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय देश के हर क्षेत्र में योगदान देता रहा है. यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों ने साहित्य, न्याय, राजनीति और प्रशासनिक सेवाओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है. उन्होंने कहा कि बीच के कुछ वर्षों में इसमें गिरावट जरूर आई थी, लेकिन अब यह फिर से पुनः समृद्ध हो रहा है और जल्द ही अपनी पुरानी गरिमा को प्राप्त कर लेगा.

PCS Story: बिना कोचिंग UPPSC में थी 6वीं रैंक, SDM बनने के बाद हो गए सस्‍पेंड!

क्या बोले कुमार विश्वास?
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की मानद उपाधि से सम्मानित होने पर कवि कुमार विश्वास ने कहा
कि इतना बड़ा सम्मान मिलना मेरे पुरखों का सत्कर्म है. उन्होंने कहा कि जब आप सम्मानित होते हैं, तो प्रसन्नता के साथ आपका उत्तरदायित्व भी बढ़ जाता है. बता दें कि कुमार विश्‍वास से पहले इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी ने इससे पहले वर्ष 1996 में मिसाइल मैन पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम और भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टी एन शेषन को भी मानद उपाधि से नवाजा था. इसके अलावा यूनिवर्सिटी ने प्रख्यात वैज्ञानिक डॉक्टर दीपक धर को वर्ष 2023 में और नोबेल पुरस्कार विजेता प्रोफेसर रिचर्ड अर्नेस्ट को 2001 में डीएसी की दी थी.

DM Story: संभल को संभालने वाले डीएम कौन? स्‍कूल टीचर से BDO, SDM से बने IAS

Tags: Allahabad Central University, Allahabad news, Allahabad university, CM Yogi Aditya Nath, Kumar vishwas, Yogi Adityananth

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>