Bajrang Punia: ‘मेरे लिए प्रतिबंध चौंकाने वाला नहीं है’, नाडा की कार्रवाई के बाद आया बजरंग पूनिया का बयान
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Bajrang Punia: 'मेरे लिए प्रतिबंध चौंकाने वाला नहीं है', नाडा की कार्रवाई के बाद आया बजरंग पूनिया का बयान Bajrang Punia on NADA suspension Ban is not shocking, if I join BJP my ban will be lifted](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/11/Bajrang-Punia-मेरे-लिए-प्रतिबंध-चौंकाने-वाला-नहीं-है-नाडा.0&q=50.jpeg)
बजरंग पूनिया
– फोटो : PTI
विस्तार
टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता बजरंग पूनिया पर मंगलवार को राष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने चार साल का प्रतिबंध लगा दिया। 23 अप्रैल 2024 से अगले चार वर्ष तक यह प्रतिबंध जारी रहेगा। इस दौरान वह किसी भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे। नाडा की इस कार्रवाई पर अब खेल रत्न और अर्जुन अवॉर्ड विजेता पहलवान का बयान आया है। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए चौंकाने वाली बात नहीं है।