Published On: Wed, Nov 27th, 2024

हरियाणा के सीरियल किलर का गुजरात में स्टूडेंट से रेप-मर्डर: हत्या के दो घंटे बाद लौटकर लाश से भी रेप किया, 25 दिन में किए 5 मर्डर – Gujarat News


पीठ पर टांगे इसी बैग और टी-शर्ट की पहचान से पकड़ा गया आरोपी।

गुजरात के वलसाड में बीते 14 नवंबर को 19 साल की छात्रा की रेप के बाद हत्या करने वाला आरोपी सीरियल किलर निकला है। आरोपी ने इस वारदात के पहले 25 दिन में हीं चार और हत्याओं का जुर्म कबूल किया है। गुजरात पुलिस ने आरोपी को 5 दिन की रिमांड पर लिया है। पूछता

.

पहले गुजरात से जुड़ा पूरा मामला जानिए…

स्टूडेंट की लाश से भी दो-तीन बार दुष्कर्म किया था

वलसाड के पारडी तालुका के मोतीवाला इलाके में रहने वाली बीकॉम सेकंड ईयर की स्टूडेंट ट्यूशन से घर लौट रही थी। इसी दौरान सुनसान इलाके से गुजरते वक्त आरोपी उसे झाड़ियों में खींचकर ले गया, जहां दुष्कर्म के बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी।

इतना ही नहीं, आरोपी वारदात वाली जगह दो घंटे बाद फिर लौटकर आया था। यहां उसने छात्रा के शव के साथ भी दो बार दुष्कर्म किया था। इसी दौरान कुछ लोगों के आने की आहट सुनकर जल्दबाजी में अपनी टी-शर्ट और बैग छोड़कर भाग निकला था।

वारदात वाले दिन वलसाड रेलवे स्टेशन पर टहलते हुए नजर आया था आरोपी।

वारदात वाले दिन वलसाड रेलवे स्टेशन पर टहलते हुए नजर आया था आरोपी।

वारदात का शिकार हुई स्टूडेंट देर शाम तक घर नहीं लौटी तो परिवार उसकी तलाश में जुटा। पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस की दो टीमों ने भी तलाश शुरू की। एक सीसीटीवी कैमरे में छात्रा ट्यूशन से घर लौटते नजर आई। लेकिन इसके बाद बीच रास्ते में ही गायब हो गई।

इसलिए पुलिस ने रेलवे ट्रैक के पास का इलाका छानना शुरू किया। आखिरकार रात को मोतीवाला फाटक के पास झाड़ियों से उसका शव बरामद हुआ था। पैनल पीएम की प्राथमिक रिपोर्ट में रेप और उसके बाद गला दबाकर हत्या की बात सामने आई थी।

10 टीमें और 2000 कैमरों की जांच…ऐसे पकड़ में आया पारडी पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसके बाद वलसाड जिले के तीन डिप्टी एसपी के नेतृत्व में एलसीबी, एसओजी क्राइम ब्रांच समेत पुलिस की कुल 10 अलग-अलग टीमें जांच में जुटीं। जांच टीमों के पास आरोपी की पहचान के लिए एक महत्वपूर्ण कड़ी यह थी कि छात्रा के पास से ही एक खाली बैग और एक टी-शर्ट मिली थी।

उदवाडा रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया था आरोपी। यहां से राजस्थान जाने वाला था।

उदवाडा रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया था आरोपी। यहां से राजस्थान जाने वाला था।

इसके बाद रेलवे ट्रैक के पास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए और पार्किंग के कैमरे में वही टी-शर्ट पहने और वही बैग टांगे एक शख्स नजर आया। इसके बाद गुजरात के सभी रेलवे स्टेशन की पुलिस को आरोपी के फुटेज भेजे गए। इस दौरान दो हजार से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। जांच के दौरान ही पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी चोरी की एक वारदात में सूरत की लाजपोर जेल में बंद रहा था। मई महीने में ही वह जमानत पर रिहा हुआ था।

लाजपोर जेल के कुछ कैदियों ने भी उसकी शिनाख्त की। जांच में पता चला कि आरोपी मूल रूप से हरियाणा के रोहतक का रहने वाला है। पुलिस की एक टीम रोहतक भी गई, लेकिन वह कई सालों से हरियाणा गया ही नहीं था। क्योंकि, चोरी की वारदातों के चलते कई साल पहले उसे परिवार वालों ने घर से निकाल दिया था। अब उसके पिता का भी निधन हो चुका है। इसके बाद जांच टीमों को आरोपी के आपराधिक इतिहास का पता चला कि वह ट्रेनों में घूमते हुए वारदातों को अंजाम दिया करता है।

रिक्रिएशन के दौरान आरोपी। वारदात वाले दिन यहीं बैठे हुए छात्रा को जाते हुए देखा था।

रिक्रिएशन के दौरान आरोपी। वारदात वाले दिन यहीं बैठे हुए छात्रा को जाते हुए देखा था।

इसलिए वलसाड एसपी ने आरपीएफ और जीआरपी के वरिष्ठ अधिकारियों से बात करके एक संयुक्त अभियान शुरू किया। इस ऑपरेशन में गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, ओडिशा, आंध्र प्रदेश आदि राज्यों के सभी पुलिस अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए। एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया और सोशल मीडिया ग्रुप में छोटी-छोटी जानकारियां भी साझा की गईं। इससे यह फायदा हुआ कि वापी रेलवे स्टेशन पहुंचते ही आरोपी वारदात के 11वें दिन (24 नवंबर) पुलिस की गिरफ्त में आ गया।

नौकरी के पैसे लेने आया था, तभी उसकी नजर छात्रा पर पड़ी जांच की एक टीम को यह भी मालूम हुआ कि आरोपी वापी शहर के एक ढाबे में नौकरी कर चुका था। वारदात वाले दिन वह ढाबे के मालिक से पैसे लेने वापी आया था। और वापस जाने के लिए दूसरी ट्रेन के इंतजार में वलसाड रेलवे स्टेशन पर बैठा हुआ था। इसी दौरान ट्यूशन से अकेले घर जा रही छात्रा पर उसकी नजर पड़ी और वह उसका पीछा करने लगा। रेलवे ट्रैक के पास जैसे ही छात्रा सुनसान जगह पहुंची तो पीछे आकर उसे मुंह दबाकर झाड़ियों में खींचकर ले गया, जहां दुष्कर्म के बात उसकी हत्या कर दी।

25 दिन में ही पांच हत्याएं कबूलीं

पुलिस को वह जगह बताते हुए, जहां छात्रा से रेप किया।

पुलिस को वह जगह बताते हुए, जहां छात्रा से रेप किया।

आरोपी राहुल ने कबूल किया है कि इस वारदात के एक दिन पहले ही उसने तेलंगाना सिकंदराबाद में भी लूट के दौरान एक महिला की हत्या की थी। वहीं, इससे पहले उसने अक्टूबर में महाराष्ट्र के सोलापुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन में एक महिला के साथ दुष्कर्म किया और हत्या कर दी थी। अक्टूबर में उसने पश्चिम बंगाल में हावड़ा स्टेशन के पास एक बुजुर्ग व्यक्ति को लूटने के बाद उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी थी। अक्टूबर में ही उसने कर्नाटक के मुल्की स्टेशन पर बीड़ी न देने की मामुली सी बात पर एक यात्री की चाकू मारकर हत्या कर दी थी।

फिलहाल आरोपी 5 दिसंबर तक रिमांड पर है

वलसाड एसपी करणराज बाघेला ने बताया कि आरोपी की बातों और उसके व्यवहार से लगता है कि वह बहुत शातिर है। आरोपी से पूछताछ में कुछ और अनसुलझे अपराधों का खुलासा होने की पूरी संभावना है। इस मामले में वलसाड पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर आगे की पूछताछ के लिए 5 दिसंबर तक रिमांड पर लिया है।

खासकर ट्रेनों में चोरी करता था

वलसाड का मोतीवाला फाटक रेलवे ट्रैक, जहां आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया।

वलसाड का मोतीवाला फाटक रेलवे ट्रैक, जहां आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि वह चोरी लूटपाट जैसी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त था। देश के कई राज्यों में उसके खिलाफ मामले दर्ज हैं। आरोपी खासकर रात में ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों का कीमती सामान चोरी करता था। जब आरोपी को पुलिस ने पकड़ा तो उसने 10 हजार कीमत के विदेशी कंपनी के जूते पहने हुए थे। ये जूते भी उसने ट्रेन से चुराए थे। राहुल के के ऊपर अलग-अलग राज्यों में चोरी के कुल 13 मामले दर्ज हैं। राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में ट्रकों से तेल चुराना गैर कानूनी हथियारों के मामले में जेल भी जा चुका है।

ये खबर भी पढ़ें… सीरियल किलर खामरा ने कबूला 34वां कत्ल, लेकिन अब तक नहीं मिला सुराग

ट्रक ड्राइवर और क्लीनर्स के सीरियल किलर आदेश खामरा ने एक और बेकसूर क्लीनर का कत्ल कबूला है। यानी इसे मिलाकर अब तक उसने पुलिस के सामने कुल 34 हत्याएं कबूल कर ली हैं। छतरपुर पुलिस से मिले इनपुट के आधार पर भोपाल पुलिस ने आदेश से कुछ सटीक सवाल किए थे। पूरी खबर पढ़ें…

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>