यह तीन प्रापर्टी हैं रॉयल फैमिली में विवाद की वजह, इस कारण विश्वराज सिंह को नहीं मिली सिटी पैलेस में एंट्री

02

वर्ष 1983 में राजघराने की कई प्रॉपर्टीज लीज पर दे दी गई तो कुछ प्रॉपर्टीज को हिस्सेदारी बेच दी गई. इसमें लेक पैलेस, जग निवास पैलेस, फतेह प्रकाश, शिवनिवास, गार्डन होटल ,सिटी पैलेस म्यूजियम जैसी प्रॉपर्टीज शामिल थी. यह सभी प्रॉपर्टी राज परिवार ने अपने द्वारा स्थापित एक कंपनी को ट्रांसफर की गई तभी से यह विवाद शुरू हुआ.