Published On: Tue, Nov 26th, 2024

मेवाड़ राज परिवार विवाद के बीच महिमा कुमारी-विश्वराज सिंह को जोधपुर HC ने जारी किया नोटिस, जानें वजह – rajasthan high court issued notice to bjp mp mahima kumari mewar and her husband vishvaraj singh mewar amid udaipur clash know reason


जोधपुर. मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के बीच जारी विवाद के बीच राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ और उनके पति नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ को हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया है. दोनों पर लोकसभा चुनाव में झूठा शपथ पत्र पेश करने के आरोप है. हाईकोर्ट ने मंगलवार को 2 जगह वोटर लिस्ट में नाम होने के आरोप में राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी समेत अन्य 5 को भी नोटिस जारी किया है. राजसमंद के एडवोकेट जितेंद्र कुमार खटीक ने याचिका दायर की थी. मामले की अगली सुनवाई जस्टिस मदन गोपाल व्यास की बेंच में 16 दिसंबर को होगी. याचिकाकर्ता खटीक ने 8 जुलाई 2024 को याचिका दायर की थी. उन्होंने अपनी याचिका में चुनाव में गलत तरीके से नामांकन पेश करने, वोटरों को लालच देने और अवैध तरीके से विधि विरुद्ध चुनाव जीतने का आरोप लगाया था.

याचिकाकर्ता जितेंद्र कुमार खटीक का दावा है कि महिमा कुमारी और उनके पति विश्वराज सिंह ने लोकसभा चुनाव 2024 में संपत्ति को लेकर झूठा शपथ पत्र पेश किया था. शपथ पत्र में महिमा कुमारी ने नामांकन के दौरान शपथ पत्र में 5 लोगों के पेन कार्ड नंबर अंकित किए, जबकि विश्वराज सिंह ने 4 पेन कार्ड नंबर अंकित किए. संपत्तियों की जानकारी अलग-अलग थी.

उधर, दीप्ति माहेश्वरी के मामले में याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया विधानसभा चुनाव 2023 में नामांकन के साथ राजसमंद का वोटर कार्ड उन्होंने पेश किया था. इससे पहले 2021 में जब राजसमंद में उपचुनाव हुए थे, तब दीप्ति की ओर से उदयपुर का वोटर कार्ड नामांकन के साथ पेश किया गया था. एक व्यक्ति ने दो-दो वोटर कार्ड कैसे बनवाए ? राजसमंद में विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान रिटर्निंग अधिकारी के सामने आपत्तियां उठाई गईं थी लेकिन उनका समुचित निराकरण नहीं किया गया. न ही चुनाव शून्य घोषित नहीं किया गया. याचिकाकर्ता ने यह भी आरोप लगाया है कि वी-मार्ट मॉल का उपयोग वोटर्स को लुभाने के लिए किया गया. चुनाव के दौरान वोटर को सामान मुफ्त में दिया गया. इसी मामले में राजसमंद रिटर्निंग अधिकारी, मुख्य चुनाव अधिकारी, आयुक्त, वी-मार्ट मॉल और नगर परिषद को भी नोटिस जारी किया गया है.

FIRST PUBLISHED : November 26, 2024, 21:05 IST

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>