हेमंत, कल्पना, राहुल, प्रियंका… खड़गे के घर गए सारे नेता क्यों हैं नंगे पैर?
रांची. हेमंत सोरेन 28 नवंबर को झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले हैं. रांची में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों के बीच झारंखड मुक्ति मोर्चा के चीफ सोरेन मंगलवार को अचानक से दिल्ली पहुंचे. इस दौरान नकी पत्नी और गांडेय विधानसभा सीट से झामुमो की नवनिर्वाचित विधायक कल्पना सोरेन भी उनके साथ थी. दिल्ली पहुंचकर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस सांसद राहुल और प्रियंका गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के चीफ अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की.
हेमंत सोरेन ने इन सभी नेताओं को अपने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता दिया. हालांकि इस दौरान एक तस्वीर ने सबका ध्यान खींचा. यह तस्वीर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास की थी, जिसमें हमेंत और कल्पना सोरेन के साथ राहुल और प्रियंका गांधी भी खड़े हैं. हालांकि इस दौरान ध्यान देने वाली बात यह है कि ये सभी इस दौरान नंगे पैर दिख रहे हैं. कई लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि आखिर इनमें से किसी ने भी चप्पल या जूता क्यों नहीं डाल रखा है? इस सवाल का जबाव हम जरूर बताएंगे, लेकिन उससे पहले जान लेते हैं कि हेमंत सोरेन ने दिल्ली पहुंचकर क्या-क्या किया.
झारखंड के कार्यवाहक सीएम हेमंत सोरेन दिल्ली पहुंचते ही सबसे पहले प्रधानमंत्री आवास पहुंचे. यहां उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात करते उन्हें शपथ ग्रहण में शामिल होने का न्योता दिया. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने भी हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन को झारखंड विधानसभा चुनाव में जीत पर बधाई और शुभकामनाएं दी.
आज दिल्ली में माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @narendramodi जी से मुलाकात कर उन्हें 28 नवंबर को अबुआ सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने हेतु आमंत्रित किया। pic.twitter.com/dPgWW6l7ir
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) November 26, 2024