Published On: Tue, Nov 26th, 2024

नए साल के जश्न को लेकर तैयार उदयपुर, सेलिब्रेशन के लिए देश में 16वीं सबसे बेहतरीन जगह, अन्य जगह भी शामिल


उदयपुर:- उदयपुर शहर में हर कोई अपने नए साल की शुरुआत करना चाहता है. अगर आप भी सोच रहे हैं, तो दिसंबर में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए उदयपुर देश में 16वीं सबसे बेहतरीन जगह है. ऑनलाइन ट्रेवल पोर्टल ट्रेवल ट्राइंगल ने देश में न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए 25 टॉप डेस्टिनेशन के नाम जारी किए हैं. इनमें पुष्कर ने देश में तीसरी रैंक, जैसलमेर ने 17वीं और जयपुर ने 23वीं रैंक हासिल की.

पोर्टल ने लिस्ट जारी करते हुए उदयपुर के लिए लिखा कि लेकसिटी प्राकृतिक स्थलों के लिए प्रसिद्ध है. यह नए साल का जश्न मनाने के लिए देश में सबसे अच्छी जगहों में से एक है. शहर में नए साल पर हर जगह विशेष इवेंट होते हैं. इनमें कई थीम पर पार्टी होती है. सर्दियों के दिनों में धूप के बीच यहां की झीलें मोतियों सी चमकने लगती हैं. इससे शहर की सुंदरता कई गुना तक बढ़ जाती है. बता दें कि न्यू ईयर मनाने के लिए प्रदेश सहित गुजरात, महाराष्ट्र, नई दिल्ली, एमपी, यूपी से काफी संख्या में पर्यटक उदयपुर पहुंचते हैं.

राजस्थान के ये जिले टॉप 13 में शामिल
उदयपुर के पुष्कर-जैसलमेर-जयपुर भी सूची में देश के रैंक 13 शहर शामिल हैं, जिसमें कसोल, हिमाचल प्रदेश, गोवा, ऊटी, कर्नाटक, पुष्कर, राजस्थान, वाराणसी, उत्तरप्रदेश हैं. इसके अलावा मैक्लोडगंज, हिमाचल, गोकर्ण, कर्नाटक, दीव, लक्षद्वीप, तारकली, महाराष्ट्र, बेंगलुरू, कर्नाटक, उदयपुर, राजस्थान, जैसलमेर, राजस्थान, मुंबई, महाराष्ट्र, नई दिल्ली, गंगटोक, सिक्किम, शिलांग, मेघालय, कोडाइकनाल, कर्नाटक, कोलकाता, प. बंगाल, जयपुर, राजस्थान, भीमताल, उत्तराखंड, हैदराबाद, तेलंगाना, मनाली, हिमाचल प्रदेश, कोच्चि, केरल शामिल है.

ये भी पढ़ें:- इस जहरीले पौधे के फूल में है आयुर्वेद का खजाना, बुखार-मलेरिया जैसी बीमारी के लिए काल! जानें औषधीय गुण

रिसॉर्ट व लेक साइड होटल में अभी से बुकिंग फुल
न्यू ईयर को लेकर पर्यटकों ने अभी से बुकिंग करना शुरू कर दिया है. एक दिन का पैकेज 30 से 40 हजार रुपए में बुक किया जा रहा है. इसमें पांच सितारा रिसॉर्ट-होटल में स्टे, न्यू ईयर पार्टी आदि शामिल है. बड़े रिसॉर्ट और लेक साइड होटल 26 दिसंबर से 2 जनवरी तक के लिए फुल हैं. इसके साथ विला भी बुक किए जा रहे हैं. 21 से 30 दिसंबर तक शिल्पग्राम महोत्सव का आयोजन होगा, जिसे देखने के लिए हर साल 1.50 लाख से ज्यादा पर्यटक आते हैं.

Tags: Local18, Rajasthan news, Udaipur news

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>