Sirohi News: Accused Absconding For 4 Months In Ganja Smuggling Arrested, Rohida Police Caught From Jaipur – Rajasthan News
सिरोही। मादक पदार्थ तस्करी में बीते 4 माह से फरार वांछित मुख्य आरोपी जयपुर से गिरफ्तार किया गया
विस्तार
रोहिड़ा पुलिस थाना टीम द्वारा मादक पदार्थ तस्करी में बीते 4 माह से फरार वांछित मुख्य आरोपी को जयपुर से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी थाना स्तर पर टॉप-10 वांछित आरोपियों की श्रेणी में शामिल था, जिसे पुलिस ने जयपुर से गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार रोहिड़ा थानाधिकारी जितेंद्रसिंह की अगुवाई में हेड कांस्टेबल रोहिताश कुमार, कांस्टेबल बजरंगलाल, रामलाल, श्रवण कुमार एवं जितेंद्रसिंह की टीम द्वारा की गई। मामले में टीम द्वारा मुकेशचंद चौधरी पुत्र लक्ष्मण चौधरी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पुलिस गिरफ्तारी से बचने के लिए बीते चार माह से लगातार फरार चल रहा था। गौरतलब है कि जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत टीमें गठित कर लगातार वांछित एवं फरार आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है।
पुलिस के अनुसार चार महीने पहले 28 जुलाई को रात में नाकाबंदी के दौरान पुलिस थाना सरूपगंज की टीम ने वहां से गुजर रही एक ईको कार को रुकवाकर तलाशी ली तो उसमें 31.500 किलोग्राम गांजा पाया गया था। इसे बिना किसी वैध दस्तावेज के अवैध तरीके से परिवहन किया जा रहा था। पुलिस कार्रवाई के दौरान कार चालक मुकेशचंद चौधरी पुत्र लक्ष्मण चौधरी निवासी सांगानेर, जयपुर व उसका एक अन्य साथी मौके से फरार हो गए थे। कार की तलाशी के दौरान उसमें मुकेश चौधरी के नाम का आधार कार्ड पाया गया। इस पर गांजा व कार को जब्त कर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस में मामला दर्ज किया गया था।
आरोपी मुकेशचंद चौधरी के साथ में गांजा लेने आए हंसराज मीणा व गांजा की सप्लाई प्राप्तकर्ता एवं गांजा पकडे़ जाने के बाद मुकेशचंद चौधरी को भगाने में सहयोग करने वाले आरोपी रविन्द्र शर्मा पुत्र मोहनलाल तथा गांजा के सप्लायर बकाराम पुत्र दीताराम उर्फ हिताराम को ट्रेस आउट कर पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है।