Pratibha Singh Expressed Ignorance About The Ceremony On December 11 – Amar Ujala Hindi News Live
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और प्रदेश के सह प्रभारी चेतन चौहान और विदित चौधरी ने सोमवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में बैठक की। वहीं, प्रदेश सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने को लेकर 11 दिसंबर को आयोजित होने वाले समारोह से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह अनभिज्ञ हैं। सोमवार को मीडिया से बातचीत में प्रतिभा सिंह ने कहा कि समारोह में कौन आ रहा है, कहां यह होगा, इसकी मुझे जानकारी नहीं है। बता दें कि बीते दिनों ही लोकनिर्माण मंत्री और प्रतिभा सिंह के पुत्र विक्रमादित्य सिंह ने भी समारोह के आयोजन को लेकर अनभिज्ञता जताई थी।
प्रतिभा सिंह ने कहा, “प्रियंका गांधी वाड्रा ने जीत हासिल की है और मैं उन्हें बहुत बधाई देती हूं…उन्होंने बतौर महासचिव भी पार्टी के लिए बहुत काम किया है…हमें खुशी है कि वे वायनाड से जीतकर आई हैं और वहां के लोगों के लिए वो संसद में आवाज बुलंद करेंगी और उनके कामों को आगे बढ़ाएंगी…”