Annual Exam Of Class Vi-vii From December 10, See Datesheet Here – Amar Ujala Hindi News Live
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Himachal: शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में छठी-सातवीं की वार्षिक परीक्षाएं 10 दिसंबर से, यहां देखें डेटशीट Annual exam of class VI-VII from December 10, see datesheet here](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/11/02/upsc-ifs-exam-2024_d650ec961c05aad7938fc50078b86c02.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=50)
परीक्षा(सांकेतिक)
– फोटो : freepik
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के शीतकालीन छुट्टियों वाले स्कूलों में 10 दिसंबर से असेसमेंट परीक्षाएं शुरू होंगी। समग्र शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना कार्यालय ने पहली, दूसरी, चौथी, छठी और सातवीं कक्षा की परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। इन कक्षाओं में किसी भी विद्यार्थी को फेल नहीं किया जाता है। असेसमेंट परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर वार्षिक ग्रेडिंग तैयार की जाएगी। सभी केंद्रों में सुबह 10:30 बजे परीक्षा शुरू होगी। तीन घंटे की परीक्षा दोपहर डेढ़ बजे तक चलेगी।
परीक्षाओं को सुचारु रूप से करवाने के लिए सभी जिला उपनिदेशकों को आदेश जारी कर दिए गए हैं। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले लाखों विद्यार्थी यह परीक्षाएं देंगे। परीक्षा परिणाम ई संवाद एप पर अपलोड किया जाएगा। 31 दिसंबर को इन स्कूलों में परिणाम घोषित होंगे। फरवरी 2025 से शीतकालीन स्कूलों में नया शैक्षणिक सत्र शुरू होगा। प्रदेश के सभी सरकारी और स्कूल शिक्षा बोर्ड संबद्ध निजी स्कूलों में यह परीक्षाएं होंगी।