Published On: Mon, Jun 3rd, 2024

Toll Tax Rate Travelling On Kalka-shimla Nh 5 Is Expensive Toll Increased By 5 To 10 Rupees – Amar Ujala Hindi News Live


Toll Tax Rate Travelling on Kalka-Shimla NH 5 is expensive toll increased by 5 to 10 rupees

सनवारा टोल प्लाजा।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर सफर महंगा हो गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से सनवारा टोल प्लाजा में कलेक्शन कंपनी को निर्देश जारी कर दिए हैं। कंपनी ने तीन जून मध्य रात्रि से बढ़े हुए दाम वाहनों से लेना भी शुरू कर दिया है। एनएचएआई ने दो जून को इसकी अधिसूचना जारी की। इसके मुताबिक व्यावसायिक वाहनों का पांच से 10 रुपये तक शुल्क बढ़ाया गया है।

हालांकि इस बार कार, जीप, वेन और लाइट मोटर वाहनों चालकों को राहत दी गई है। इससे पहले यह अधिसूचना एक अप्रैल से लागू होनी थी, लेकिन एनएचएआई ने आचार संहिता का तर्क देकर अधिसूचना को वापस ले लिया था। प्रत्येक वर्ष अप्रैल में टोल प्लाजा का शुल्क बढ़ाया जाता है। इस बार आचार संहिता के चलते जून से दरों को लागू किया गया है। अधिसूचना के अनुसार 20 किलोमीटर क्षेत्र में पंजीकृत वाहनों को भी अब 340 रुपये देने होंगे। अधिसूचना के बाद कंपनी ने सिस्टम को अपडेट कर दिया है।

ये थे नए दाम

एक तरफ दोनों ओर कार, जीप, वेन और एलएमवी 70 105, लाइट कामर्शियल वाहन व अन्य 115 170, बस और ट्रक (टू एक्सल) 240 360, थ्री एक्सल कॉमर्शियल वाहन 260 390, एचसीएम, ईएमसी, एमएवी 375 565, ओवर साइज वाहन 455 685

नई कंपनी कर रही टोल कलेक्ट

सनवारा टोल प्लाजा में नई कंपनी ने टोल कलेक्शन करने का कार्य शुरू कर दिया है। हाल ही में अश्मि रोड कैरियर प्राइवेट लिमिटेड ने कार्य संभाल लिया है। इससे पहले रिद्धि-सिद्धि एसोसिएट की ओर से टोल एकत्र करने का कार्य किया जा रहा था। अश्मि कंपनी के टोल मैनेजर अमित ने बताया कि स्थानीय लोगों को रोजगार देना हमारा पहला कार्य है। टोल पर किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी।

सनवारा टोल प्लाजा के शुल्क में वृद्धि हो गई है। अधिसूचना जारी कर दी गई है। कंपनी को भी निर्देश भेज दिए गए हैं-आनंद दहिया, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, एनएचएआई शिमला

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>