Lab assistant committed suicide by hanging himself at home Bundi Rajasthan | लैब असिस्टेंट ने घर में फंदा लगाकर किया सुसाइड: बेटी का पैर कटने से तनाव में था युवक, घटना के समय खेत पर थे परिजन – Bundi News
लैब असिस्टेंट ने घर में फंदा लगाकर किया सुसाइड।
बूंदी के लाखेरी क्षेत्र में सोमवार को एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना का पता चलने पर परिजन युवक को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक पिछले कुछ दिनों से तनाव में था। युवक खंडार के सरकारी स्कूल में प्रयोगश
.
लाखेरी क्षेत्र के काकंरा डुगंर गांव मे सरकारी स्कूल में कार्यरत प्रयोगशाला सहायक बुद्धि प्रकाश मीणा (28) पुत्र भंवर लाल ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय परिजन खेत पर काम कर रहे थे। परिजन जब घर पहुंचे तो युवक कमरे मे फंदे मे लटका मिला। परिजनों ने पड़ोसियों की मदद से उतार कर उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
मृतक सवाईमाधोपुर के खंडार में सरकारी स्कूल में प्रयोगशाला सहायक के पद पर नौकरी करता था। वह शनिवार को ही गांव आया था। परिजनों के अनुसार मृतक पिछले दिनों हुई एक दुर्घटना से तनाव में था। हादसे में उसकी आठ महीने की बेटी का एक पैर कट गया था। इसके चलते वह तनाव में रहता था।
एएसआई बाबूलाल नागर ने बताया कि युवक द्धारा आत्महत्या का मामला है। शव का पोस्टमॉर्टम करवा रहे है। मामला दर्ज कर जांच करेंगे।
कंटेंट: ओमपाल सिंह