Dhaba In Solan School Store In Sirmaur Burnt Due To Forest Fire – Amar Ujala Hindi News Live
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Himachal Forest Fire: जंगल की आग से सोलन में ढाबा, सिरमौर में जला स्कूल का स्टोर Dhaba in Solan school store in Sirmaur burnt due to forest fire](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/06/03/jagal-ka-aaga-sa-salna-ma-dhab-saramara-ma-jal-sakal-ka-satara_8eeeeb3c65ba8835fe8b071521c0142c.jpeg?w=414&dpr=1.0)
जंगल की आग से सोलन में ढाबा, सिरमौर में जला स्कूल का स्टोर
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
हिमाचल प्रदेश में आग की घटनाओं का सिलसिला जारी है। कई स्थानों पर आग घरों, अस्पतालों और स्कूलों तक पहुंच गई। पिछले 24 घंटों में प्रदेश के 110 स्थानों पर आग की घटनाएं सामने आई हैं। प्रदेश के कई स्थानों पर आग से बड़ा नुकसान हुआ है। नालागढ़ के घोलोवाल में आग से एक ढाबा जलकर राख हो गया। ढाबे की छत घास की बनी हुई थी, जिसने आग पकड़ ली और ढाबा और उसमें रखा सामान जलकर राख हो गया। घोलोवाल में यह ढाबा दिलवर सेन का था। दोपहर बाद 3:00 बजे अचानक जंगल में लगी आग ढाबे तक पहुंच गई और देखते ही देखते ढाबे की छत समेत पूरा ढाबा जल गया। सामान निकालने का मौका भी नहीं मिल सका।
सूचना मिलते ही फायर ऑफिसर जयपाल चंदेल टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आग को बुझाया लेकिन तब तक ढाबा जल गया था। उधर, डीएफओ विकल्प यादव ने स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की है। इधर, सिरमौर साधना घाट पंचायत में पशुओं का चारा जलकर राख हो गया। अदरक की फसल नष्ट हो गई। प्राथमिक पाठशाला लझोगड़ी तक आग पहुंच गई। इससे स्टोर रूम रखा सामान जल गया। मुख्य अध्यापक ने बताया कि आग के कारण स्कूल प्रांगण में लगे फूल पौधों सहित जहां गमले राख हो गए। पानी की टंकी भी जल गई।
इधर, शिमला के अटल सुपर स्पेशिलिटी आर्युविज्ञान संस्थान (चमियाना) परिसर तक आग पहुंच गई। अस्पताल के कर्मियों ने पानी की पाइपों से आग पर काबू पाया। इधर, रामपुर के नित्थर में शीला बंगला के जंगल में आग से देवदार के सैकड़ों पेड़ जल गए। वहीं, बिलासपुर-सोलन की सीमा पर बागा के जंगल में सोमवार को आग लग गई। अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट बागा के सुरक्षा कर्मियों ने जंगल में लगी इस आग को रिहायशी क्षेत्र तक पहुंचने से रोकने के लिए कड़ी मशक्कत की। अल्ट्राटेक प्लांट के सुरक्षाकर्मियों ने प्रशासन और सुरक्षा विभागाध्यक्ष पीयूष रंजन शुक्ला की अगुवाई में सुरक्षा कर्मियों ने फायर टेंडर के साथ आग को रिहायशी क्षेत्र में आने से रोके रखा। हालांकि, आग पर नियंत्रण करते हुए सुरक्षा हेड पीयूष रंजन शुक्ला खुद भी आग की लपटों से घिर गए।