भोजपुर में नाला में डूबने से बालक की मौत: मामा के तिलक में मां के साथ ननिहाल आया था, 3 घंटे के बाद परिजनों की मिली सूचना – Bhojpur News

शहर के टाउन थाना क्षेत्र के मझौवां बांध स्थित नाला में डूबने से ननिहाल आए बालक की मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। जानकारी के अनुसार मृत बालक बक्सर जिला के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के सपही गांव निवासी नागेंद्र शाह का
.
मृत बालक के पिता नगेन्द्र साह ने बताया कि शनिवार को वह अपने साला रोहित कुमार के तिलक समारोह में शामिल होने के लिए शनिवार की सुबह पूरे परिवार के साथ अपने ससुराल मझौवां गांव आए थे। रविवार को जब सब लोग अपने काम में व्यस्त थे। इसी बीच वह घर से खेलते-खेलते बाहर निकल गया। जहां खेलने के दौरान वह नाला में गिर कर डूब गया।

पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल पहुंचे परिजन।
नाला में डूबने से मौके पर मौत
घटना के बाद में मौजूद लोगों ने इसकी सूचना उसके परिजनों को दी गई। सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे और उसे नाला से बाहर निकाला। इसके पश्चात परिजन ने सूचना स्थानीय थाना को दी गई। सूचना पाकर स्थानीय थाना मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।
बताया जाता है कि मृत बालक अपने तीन भाई में छोटा था। उसके परिवार में मां सुनीता देवी व दो भाई अनंत कुमार एवं सन्नी कुमार है। हादसे के बाद मृत बालक के घर में खुशी का माहौल देखते ही देखते मातम में बदल गया। जहां एक तरफ घर में खुशियों की शहनाइयां बज रही थी और लोग नाचने-गाने में लगे थे। वही बालक की मौत के बाद पूरे गम में मातम छा गया। इस घटना के बाद मृत बालक की मां सुनीता देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा है।