Published On: Sun, Nov 24th, 2024

Kekri News: An Elderly Man Under The Influence Of Alcohol Killed His Wife By Beating Her, Son Filed A Case – Amar Ujala Hindi News Live


Kekri News: An elderly man under the influence of alcohol killed his wife by beating her, son filed a case

प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


जिले के सराना थाना क्षेत्र के किटाप गांव में एक बुजुर्ग दंपति के आपसी झगड़े में हुई मारपीट से पत्नी की मौत हो गई। पति के शराब पीकर आने की वजह से उनके बीच आए दिन झगड़े होते थे लेकिन शनिवार को झगड़ा इतना बढ़ गया कि वृद्ध पति शंभू भील ने लकड़ी से अपनी पत्नी शांति भील के साथ मारपीट की, जिससे उसकी मृत्यु हो गई।

टांटोती कस्बे के समीपवर्ती ग्राम किटाप में गत रात्रि हुई इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने कहा कि शराब के कारण एक बुजुर्ग महिला को जान से हाथ धोना पड़ गया और परिवार तबाह हो गया। घटना को लेकर दंपति के बेटे किशन ने सराना थाने में पिता के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।

थानाधिकारी विजय सिंह मीणा ने बताया कि मामले में मृतका शांति भील (62) के बेटे किशन ने रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट के मुताबिक उसके पिता शंभू भील आए दिन शराब पीकर उसकी मां शांति से झगड़ा करता था। यहां तक कि अधिकांश बार नौबत मारपीट करने तक पहुंच जाती थी। गत रात भी उसके पिता ने शराब पीकर मां के साथ झगड़ा किया। नशे और गुस्से में उसके पिता शंभू ने एक लकड़ी से मां पर कई बार वार किए, जिससे उसकी मां की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया है कि घटना के समय आरोपी बहुत नशे में था।

सूचना पर सराना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर मृतका के शव को कब्जे में लिया। बाद में पुलिस शव को टांटोती सीएचसी अस्पताल में ले गई जहां गठित मेडिकल बोर्ड द्वारा मृतका का पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने मृतका के बेटे किशन की रिपोर्ट पर पिता के खिलाफ का हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>