Published On: Sat, Nov 23rd, 2024

most-applications-in-history-of-jee-more-than-13-lakh-applications-for-january-session – News18 हिंदी


कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आयोजित की जा रही देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन के जनवरी सेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो गयी है. 22 से 31 जनवरी तक  प्रत्येक दिन दो पारियों में परीक्षा संपन्न होगी. पहले सेशन के लिए अबतक के इतिहास में सबसे अधिक आवेदन हुए.

13 लाख 80 हजार से अधिक आवेदन 

एलन करियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आयोजित की जा रही देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन के जनवरी सेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो गयी है. इस वर्ष अब तक के इतिहास में सर्वाधिक स्टूडेंट्स जेईई-मेंस के पहले सेशन में शामिल होने वाले हैं. इस वर्ष जनवरी सेशन के लिए 13 लाख 80 हज़ार से अधिक स्टूडेंट्स आवेदन कर चुके है जो की गत वर्ष से 1 लाख 60 हज़ार अधिक है ,  गत वर्ष पहले सेशन के लिए 12 लाख 21 हजार 764 ने रजिस्ट्रेशन करवाया था.

आवेदन की करेक्शन डेट
करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि आवेदन में हुई गलतियों के लिए करेक्शन का विकल्प 26 एवं 27 नवम्बर को दिया जाएगा. इसमें स्टूडेंट्स आवेदन में भरी हुई सभी जानकारियों में बदलाव कर सकेंगे. करेक्शन के दौरान स्टूडेंट्स मोबाइल नम्बर, ईमेल आईडी, वर्तमान और स्थाई पता, इमरजेंसी काॅन्टेक्ट डिटेल्स और फोटोग्राफ में करेक्शन नहीं कर सकेंगे. इसके अलावा अपने नाम, पिता के नाम, माता का नाम, कक्षा 10, 12, पेन कार्ड की डिटेल्स, एग्जामिनेशन सिटी, परीक्षा का माध्यम, जन्म दिनांक, जेंडर, कैटैगिरी, सब कैटेगिरी, हस्ताक्षर और प्रश्नपत्र के भाषा में बदलाव कर सकते हैं.

फ्रीज करने पर दुबारा नहीं मिलेगा मौका 
आहूजा ने बताया कि करेक्शन करने का मौका एक बार दिया जाएगा, यदि करेक्शन करके फ्रीज कर दिया जाता है तो उसमें समय रहने के बावजूद दुबारा करेक्शन नहीं किए जा सकेंगे. स्टूडेंट्स करेक्शन के बाद अपन नया कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड कर करेक्शन की पुष्टि कर सकते है.

Tags: JEE Exam, Jee main, Kota news, Local18

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>