Jalore News: 2 Accused Who Robbed An Elderly Couple Arrested, Thieves Ran Away With 1 Kg Gold And Cash – Jalore News
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Jalore News: वृद्ध दंपति को बंधक बनाकर लूटने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, एक किलो सोना और नकदी लेकर भागे थे चोर Jalore News: 2 accused who robbed an elderly couple arrested, thieves ran away with 1 kg gold and cash](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/4cplus/2024/11/23/palsa-ka-garafata-ma-aarapa_6f9ec4031e9a81c40639ae7fd281c600.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=50)
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
विस्तार
जालौर की सायला पुलिस ने घर के बाहर सो रहे वृद्ध दंपति को बंधक बनाकर लूट की वारदात करने वाले दो छात्र आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने 12 नवंबर की रात घर में घुसकर वृद्ध दंपति को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस उक्त वारदात सहित अन्य वारदातों के संबंध में भी आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार आरोपियों ने 12-13 नवंबर की मध्य रात्रि में खेत पर घर के बाहर सो रहे दंपति को बंधक बनाकर 1.187 किलो सोना और एक लाख रुपये नकदी चोरी कर लूट की वारदात की थी। एसपी ज्ञानचंद यादव ने बताया कि 13 नवंबर को सायला थाना क्षेत्र के देता कला गांव के निवासी भालराम राजपुरोहित ने रिपोर्ट दी थी, जिसमें घटना की जानकारी देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
पुलिस ने मामला दर्ज कर घटनास्थल का बारीकी से मुआयना कर सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य तकनीकी सहायता से अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू की। एसपी के निर्देशन में सायला थाना अधिकारी महेंद्र सिंह के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया, जिस पर पुलिस टीम ने आरोपी सुगनाराम पुत्र अमराराम चौधरी और आरोपी मालाराम पुत्र अमराराम चौधरी निवासी देता कलां को गिरफ्तार किया।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने वृद्ध दंपति को बंधक बनाकर लूट की वारदात करना कबूल किया है। अब पुलिस दोनों आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ कर रही है।