Drugs seized in 23 NDPS cases were destroyed by burning | 23 NDPS मामलों में जब्त मादक पदार्थ जलाकर किए नष्ट: बिजराड़-बाखासर पुलिस थानें में 7-7 और धनाऊ में दर्ज है 9 मामलें – Barmer News
बाड़मेर जिले के अलग-अलग थानों के मालखाना में रखे डोडा-पोस्त, नशीली दवाइयां, इंजेक्शन, अफीम के पौधे और हेरोइन को कोर्ट के आदेश के बाद जलाकर नष्ट किया गया। निस्तारण कार्रवाई के दौरान एसपी नरेंद्र सिंह मीना, एएसपी जसाराम बोस की मौजूद रहे। बाखासर, बीजराड़
.
पुलिस ने फायरिंग रेंज में किया अवैध मादक पदार्थ का निस्तारण।
दरअसल, बाड़मेर जिले की धनाऊ, बाखासर, बीजराड़ पुलिस ने अलग-अलग समय में कार्रवाई करके डोडा-पोस्त, अफीम के पौधे, ड्रग्स जब्त किए थे। इसमें बीजराड़ थाने में 7 मामले एनडीपीएस के दर्ज है। इसमें 2015 में एक, 2022 में दो, 2023 में 3 और 2024 में एक कार्रवाई की गई थी। बाखासर थाने में 7 मामले दर्ज है। इसमें साल 2021 में एक, 2022 में दो, 2023 में 4 एनडीपीएस के मामले किए गए थे। वहीं धनाऊ थाना में 9 मामले दर्ज है। साल 2022 में चार 2023 में 4 और 2024 1 मामला दर्ज है।
अवैध डोडा पोस्त निस्तारण प्रभारी अधिकारी जसाराम बोस ने बताया कोर्ट के आदेश के बाद आज बाड़मेर पुलिस फायरिंग रेंज में अवैध डोडा पोस्ट का एसपी नरेंद्र सिंह मीणा की मौजूदगी में लकड़ियों व ऑयल सहित जेसीबी मशीन की सहायता से अलग अलग गड्ढों में जलाकर नष्ट कर निस्तारण करने की कार्रवाई की गई है। नष्ट किए गए अवैध डोडा पोस्त, ड्रग्स, नशीली इंजेक्शन सहित ड्रग्स शामिल है। डोडा पोस्त निस्तारण के दौरान संबंधित पुलिस के अधिकारी व जवान मौजूद रहे।