पंजाब की 4 सीटों पर मतगणना: पोस्टल बैलट की गिनती शुरू, 2 कांग्रेस सांसद की पत्नियों, पूर्व वित्तमंत्री पर नजर – Punjab News
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
गुरदासपुर में मतगणना केंद्र के बाहर पुलिसकर्मी जांच करते हुए।
पंजाब की 4 विधानसभा सीटों पर मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हो गई है। सबसे पहले पोस्टल बैलट गिने जा रहे हैं।
.
45 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। इनमें पूर्व CM स्वर्गीय प्रकाश सिंह बादल के भतीजे मनप्रीत बादल, 2 सांसदों की पत्नियों और एक सांसद के बेटे के ऊपर सबकी नजर रहेगी।
मतगणना केंद्रों पर पंजाब पुलिस के अलावा केंद्रीय सशस्त्र सैनिक बलों तैनात किया गया है। मतगणना केंद्रों में केवल वहीं लोग जा पाएंगे, जिनके निर्वाचन आयोग की तरफ से कार्ड बनाए गए हैं।