Katni News: नदी में मिले शव से मचा हड़कंप, पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज जांच शुरू की, हत्या की आशंका
घटना स्थल पर मौजूद लोग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्यप्रदेश के कटनी जिले में एक बार फिर नदी में उतराती लाश मिलने से कोतवाली थाना क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना बस स्टैंड चौकी अंतर्गत मोहन घाट की बताई जा रही है। जहां टहलने निकले लोगों ने नदी के अंदर किसी आदमी का शव उतराता जैसा देखा, तत्काल पुलिस को सूचना पहुंचाई। उसके डेढ़ घंटे देरी से पहुंची बस स्टैंड पुलिस ने स्थानीय लोगों के माध्यम से शव को बाहर निकाला गया और पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है।
बीजेपी नेता अभिषेक ताम्रकार ने बताया कि लोगों की सूचना मिलते ही नदी किनारे पहुंचे हैं। जहां पानी के करीब दो फीट नीचे एक शव दिखा है। यहां जमाने भर के नशेड़ी और जुआरी सहित असमाजिक तत्वों का डेरा लगा रहता है। इसलिए ऐसी घटना समाने आई है। ये कौन है, ये हत्या है या कोई दुर्घटना इसकी जल्द जांच हो, ताकि क्षेत्र में शांति बनी रहे, पुलिस से उम्मीद है।
वहीं, नदी में लाश मिलने की जानकारी लोगों को लगते ही बड़ी संख्या में लोग पुल के ऊपर से और नदी घाट के किनारे जमघट लगाए दिखे। इस दौरान घटना स्थल पहुंचे बस स्टैंड चौकी प्रभारी अंकित मिश्रा ने कहा कि लोगों की सूचना पर पहुंचे हैं। शव को कब्जे में लेकर जांच की है। शुरुआती तौर में मृतक की पहचान न हो सकी। वहीं, शरीर में कोई चोट के निशान भी नहीं मिले। इसलिए मृतक की शिनाख्त करते हुए मौत के कारणों का पता लगाया जाएगा कि ये हत्या है या कोई दुर्घटना, फिलहाल जांच जारी है।