Bihar News : जूट की बोरियों में छिपाकर हरियाणा से लायी जा रही थी शराब की बड़ी खेप, बिहार में हुआ जब्त


बोरी के साथ शराब की खेप
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
मुजफ्फरपुर में अवैध शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी गई है। इस खेप में लगभग 345 कार्टून शराब जब्त किये गये हैं, जिसकी कीमत 40 से 45 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस का कहना है कि शराब की यह खेप हरियाणा से लायी जा रही थी। ट्रक पर नागालैंड का नंबर है। फिलहाल पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर शराब माफियाओं की जानकारी खंगाल रही है। टीम इस मामले में शराब के बैकवर्ड लिंकेज और फॉरवर्ड लिंकेज की जानकारी जुटा रही है।
दअरसल उत्पाद विभाग की टीम को एक गुप्त सूचना मिली थी कि हरियाणा दिल्ली बोर्डर के पास में शराब की एक बड़ी खेप को जिले में लाई जानी है।और इसके बाद उत्पाद विभाग की टीम ने मुजफ्फरपुर गोपालगंज NH 27 के पास घेराबंदी शुरू की।जिसके बाद एक ट्रक जो कि NL नागालैंड नंबर की थी रुकी थी और इसको अनलोड करने की तैयारी थी।जिसके बाद जिले की उत्पाद विभाग ने करवाई करते हुए रेड किया तो तस्कर भाग खड़े हुए जबकि मौके से ट्रक का चालक पकड़ा गया।वह मो नईम हरियाणा के पानीपत का रहने वाला है। उसने बताया कि ट्रक को मैने उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में लिया है और कहा गया कि बिहार के मुजफ्फरपुर में इसको भेजी जानी है।इसमें जूट की बोरियो को रखा गया था।मोतीपुर थाना क्षेत्र के मोरसंडी NH 27 के पास में लोग सामान ले लेंगे।जिसके बाद से उत्पाद विभाग ने पकड़ा है।इस दौरान में लाखो रुपए की जूट के हज़ारों बोरियो भी मिली है,इसको आगे रखकर पीछे में अलग अलग ब्रांड की शराब को छिपाया गया था।जब्त किए गए शराब की कीमत करीब ₹45 लाख रुपए आंकी गई है।इसमें 340 पेटी विदेशी शराब की खेप पकड़ी गई है।
पूरे मामले में उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त विजय शेखर दुबे ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर करवाई किया गया है। नागालैंड नंबर की एक ट्रक में लोड कर लाई गई शराब जब्त हुई है।इसको जूट की हज़ारों बोरियो से छिपा कर रखा गया था।जब्त शराब करीब 45 लाख रुपए की है।यह चंडीगढ़ की बनी हुई है और इसे जिले में खपाने की बसी तैयारी थी।मौके पर से हरियाणा का चालक मो नईम को पकड़ा गया है।वही लोकल माफिया की पहचान कर लिया गया है आगे की करवाई की जा रही है।