Bihar News : शादी समारोह में शामिल होने जा रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत, चाचा गंभीर
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Bihar News : शादी समारोह में शामिल होने जा रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत, चाचा गंभीर Bihar News : Youth died in road accident in Munger, to attend the wedding ceremony Lakhisarai.](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/11/22/bihar-news-youth-died-in-road-accident-in-munger-to-attend-the-wedding-ceremony-lakhisarai_97a9b729e3799c63c9c57f4592d51ac5.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=50)
मृतक का प्रोफाइल फोटो।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
मुंगेर में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। घटना सफियाबाद थाना क्षेत्र के फरदा सर्वोदय टोला के समीप की है। मृतक की पहचान खगड़िया जिले के आवास रोड निवासी नित्यानंद प्रसाद यादव के पुत्र अजीत कुमार (30) के रूप में हुई है। इस घटना में अजीत के चाचा बाल्मीकि यादव घायल हैं। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
चाचा के साथ जा रहे थे बारात
घटना के संबंध में परिजनों का कहना है कि अजीत कुमार अपने चाचा बाल्मीकि यादव के साथ बारात में शामिल होने के लिए लखीसराय जिला अंतर्गत मेदनीचौकी देवघरा जा रहे थे। इसी दौरान चाचा-भतीजा साफियासराय थाना क्षेत्र के फरदा सर्वोदय टोला के समीप अपने संबंधी से मुलाकात करने के लिए ऑटो से उतर रहे थे। इसी दौरान ऑटो और ई-रिक्शा के बीच टक्कर हो गई। इस घटना में ऑटो अजीत पर ही पलट गया, जिसमें अजीत गंभीर चोट लगने की वजह से बेहोश हो गए। वहीं उसके चाचा बाल्मीकि यादव गंभीर रूप से घायल हो गये।
जांच में जुटी पुलिस
घटना होते ही वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने आननफानन में चाचा-भतीजा को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के उपरांत अजीत कुमार को मृत घोषित कर दिया। बाल्मीकि यादव को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलने पर फरदा और खगड़िया से परिजन सदर अस्पताल पहुंचे। इसके बाद अस्पताल परिसर में चीख पुकार मच गई। परिजनों ने बताया कि मृतक अजीत चार भाई बहनों में तीसरे नंबर पर थे। कोतवाली पुलिस अस्पताल पहुंचकर जांच पड़ताल के साथ शव के पोस्टमार्टम कराने में लगी हुई है। वहीं घटना को लेकर सफियाबाद थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि घटना स्थल से ऑटो और ई-रिक्शा को जप्त कर लिया गया है। फिलहाल चालक फरार है और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।