{“_id”:”6740184d43f8a7904a04987e”,”slug”:”himachal-produced-4-18-lakh-metric-tonnes-of-apples-this-year-2024-11-22″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Himachal Apple Season: हिमाचल में इस साल हुआ 4.18 लाख मीटि्रक टन सेब का उत्पादन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पिछले साल तक हिमाचल में सेब पैकिंग के लिए टेलीस्कोपिक कार्टन का इस्तेमाल हो रहा था, इस साल सरकार ने अनिवार्य तौर पर यूनिवर्सल कार्टन लागू किया।
हिमाचली सेब । – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हिमाचल प्रदेश में 4 लाख 18 हजार मीट्रिक टन में सेब सीजन सिमट गया है। बीते साल 4 लाख 31 हजार मीट्रिक टन सेब उत्पादन हुआ था। इस साल करीब 13 हजार मीट्रिक टन कम सेब उत्पादन हुआ है। हालांकि इस साल पेटियों की संख्या बढ़ गई है। पिछले साल तक हिमाचल में सेब पैकिंग के लिए टेलीस्कोपिक कार्टन का इस्तेमाल हो रहा था, इस साल सरकार ने अनिवार्य तौर पर यूनिवर्सल कार्टन लागू किया। पिछले साल प्रदेश में 1,79,89,497 पेटी (टेलीस्कोपिक कार्टन) सेब उत्पादन हुआ था। इस साल 2,09,38,740 (यूनिवर्सल कार्टन) सेब उत्पादन हुआ है। 20 से 23 किलो क्षमता के फिक्स कार्टन के प्रयोग से पेटियों की संख्या करीब 29 लाख बढ़ गई है।