विस्तार
हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी न होने से जल विद्युत परियोजनाओं में बीते साल के मुकाबले उत्पादन 10 फीसदी तक घट गया है। उत्पादन में गिरावट के कारण इस बार नवंबर में ही बाहर से बिजली की खरीद करनी पड़ रही है। हिमाचल उत्तरी ग्रिड से रोज 100 लाख यूनिट बिजली खरीद रहा है। 96 लाख यूनिट बिजली पंजाब और दिल्ली दे रहे हैं। कुल 196 लाख यूनिट बिजली का इंतजाम इन दिनों बाहरी राज्यों से हो रहा है।
हिमाचल में रोज 360 लाख यूनिट बिजली की मांग है। पिछले साल नवंबर में 100 लाख यूनिट बिजली खरीदने की नौबत नहीं आई थी। इस बार उत्पादन में कमी से नवंबर में ही बिजली खरीदने को मजबूर होना पड़ा है। मानसून में 18 फीसदी कम बादल बरसे हैं। अक्तूबर-नवंबर में अभी तक बारिश नहीं हुई है, ऐसे में प्रदेश के कई क्षेत्रों में सूखे जैसे हालात बनने लगे हैं। विद्युत बोर्ड की अपनी परियोजनाओं में ही 24 लाख यूनिट बिजली पैदा हो रही है।