Published On: Fri, Nov 22nd, 2024

जिंदा शख्स का कर डाला पोस्टमार्टम, भजनलाल सरकार ने 3 डॉक्टर्स को कर दिया सस्पेंड… भारत-पाकिस्तान बॉर्डर भेजा


झुंझुनूं. राजस्थान के झुंझुनूं में जिंदा शख्स को मृत घोषित कर उसका पोस्टमार्टम करने के मामले में सूबे की भजनलाल सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन डॉक्टर्स को तत्काल प्रभाव से संस्पेड कर दिया है. इन तीनों का मुख्यालय पश्चिमी राजस्थान में स्थित भारत पाकिस्तान के बॉर्डर इलाके में कर दिया गया है. निलंबन काल में इन तीन डॉक्टर्स का मुख्यालय बाड़मेर, जैसलमेर और जालोर किया गया है. मामले की जानकारी सामने आने के बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. वहीं तीनों डॉक्टर्स के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है.

जानकारी के अनुसार इस मामले में सरकारी एक्शन के शिकार हुए डॉक्टर्स में झुंझुनूं जिला मुख्यालय के बीडीके अस्पताल के पीएमओ डॉ. संदीप पचार, डॉ. योगेश जाखड़ और डॉ. नवनीत मील शामिल हैं. जिला कलेक्टर की रिपोर्ट इनके सस्पेंड ऑर्डर चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त शासन सचिव की ओर से जारी किए गए हैं. निलंबन काल में डॉ. संदीप पचार का मुख्यालय सीएमएचओ ऑफिस जैसलमेर रहेगा. डॉ. योगेश जाखड़ का मुख्यालय सीएमएचओ ऑफिस बाड़मेर और डॉ. नवनीत मील का सीएमएचओ ऑफिस जालोर रहेगा.

Jhunjhunu News: निकालनी थी दाईं किडनी और निकाल दी बाईं, मरणासन्न हालात में पहुंची मरीज, डॉक्टर फरार

बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया था मरीज
झुंझुनूं के बगड़ स्थित दिव्यांग और मेनटली रिटायर का आश्रय स्थल ‘मां सेवा संस्थान’ में रह रहे रोहिताश को गुरुवार को सुबह बेहोशी की हालत में बीडीके अस्पताल की इमरजेंसी में लाया गया था. उसके बाद डॉक्टर्स ने रोहिताश का चैकअप करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया था. फिर उसे मोर्चरी में शिफ्ट कर दो घंटे बाद शव का पोस्टमार्टम कर उसे संस्थान के सदस्यों को सुपुर्द कर दिया. लेकिन अंतिम संस्कार के लिए ले जाते समय रोहिताश की सांसें चलने लग गई.

अभी मरीज को आईसीयू में शिफ्ट किया गया
इस पर उसे वापस बीडीके अस्पताल लाया गया और आईसीयू में शिफ्ट किया गया. मामले की जानकारी मिलते ही चिकित्सा विभाग और समूचे प्रशासन में हड़कंप मच गया. जिला कलेक्टर सक्रिय हो गए और उन्होंने तहसीलदार और संबंधित थाने के थानाप्रभारी समेत अन्य अधिकारियों को मौके पर भेजा. फिर अधिकारियों से मामले की जांच करवाई. आधी रात को इस केस से जुड़े डॉक्टर और अधिकारियों पर कार्रवाई का डंडा चल गया.

Tags: Big crime, Big news, Latest Medical news

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>