Published On: Thu, Nov 21st, 2024

महिलाओं की मदद करने के चक्कर में बुरा फंसा ये शख्स! इस शर्मनाक घटना का हो गया शिकार


बाड़मेर. कहते हैं किसी की मदद से पुण्य मिलता है लेकिन बदल चुके जमाने में किसी की मदद से ना केवल धोखा बल्कि जान के लाले तक पड़ सकते हैं. बालोतरा पुलिस के पास मदद की गुहार लेकर पहुंचे एक शख्स के साथ ऐसा ही हुआ. एक महिला को बाड़मेर से बालोतरा पहुंचाने के रूप में की गई मदद उसे भारी पड़ी और वह सेक्सटॉर्शन गैंग का शिकार बन गया. अब बालोतरा पुलिस ने इस मामले में दो औरतों सहित 5 को गिरफ्तार किया है.

दरअसल, बालोतरा पुलिस ने पैसे वाले परिचितों को झांसे में लेकर नग्न फोटो व वीडियो बनाकर रुपये ऐंठने की गैंग का खुलासा कर 2 महिलाओं सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के मुख्य आरोपी सुषमा बाड़मेर की निवासी है, जो प्लानिंग के तहत बाड़मेर में रहने वाले मोहम्मद इमरान गौरी को काम के बहाने 110 किलोमीटर दूर बालोतरा में अपने साथी महिला के यहां काम के बहाने ले गई और यहां पर बंधक बनाकर नग्न फ़ोटो व वीडियो लेकर 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी.

कार लेकर फरार हुए आरोपी
इसके बाद एक आरोपी ने फर्जी पुलिसकर्मी बनकर 6 लाख रुपये में सौदा तय करवाया. इसी दौरान 55 हजार रुपये फोन पे कर दिए और बाकी राशि बाड़मेर में देने का तय हुआ. जब पीड़ित वापस नहीं आया तो आरोपी उसकी कार लेकर ही फरार हो गए.

ऐसे रची गई साजिश
पचपदरा थानाधिकारी अमराराम ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए कहा कि 25 सितम्बर को मोहम्मद इमरान गौरी नाम से एक रिपोर्ट मिली कि 25 सितम्बर की शाम को उसके फोन पर उपरला चौहटन निवासी सुषमा विश्नोई का फोन आया कि उसको काम से बालोतरा जाना है इसलिए गाड़ी चाहिए. मोहम्मद गौरी और सुषमा गाड़ी से बालोतरा के मूंगड़ा में संगीता के घर पहुंचे जहां पहले से ही सुनियोजित तरीके से घात लगाए बैठे 3 युवकों ने मोहम्मद गौरी को पकड़कर नग्न फोटो व वीडियो बनाया. इसके बाद 10 लाख रुपये की डिमांड की गई लेकिन 6 लाख रुपये में सौदा तय हुआ.

सुषमा सहित 5 आरोपी गिरफ्तार
इसके बाद पीड़ित ने पचपदरा थाने पहुंचकर पूरी आपबीती सुनाई. आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष टीम का गठन कर 2 महिलाओं सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने निम्बानियों की ढाणी निवासी गिरधर, खडीन निवासी महेंद्र सिंह, धनोड़ा तला निवासी कंवराज, रोहिला पूर्व निवासी संगीता और उपरला निवासी सुषमा को गिरफ्तार किया है.

Tags: Barmer news, Crime News, Local18, Rajasthan news

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>