Published On: Thu, Nov 21st, 2024

Bihar News: खाना बनाने के दौरान लगी आग, बुझाते समय सिलेंडर फटने से नौ लोग घायल, तीन हायर सेंटर रेफर


Fire broke out during cooking in Madhepura nine people injured cylinder exploded while trying to extinguish it

आग बुझाते हुए
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मधेपुरा में बिहारीगंज थाना क्षेत्र के कठोतिया में गुरुवार दोपहर तीन बजे चूल्हे की चिंगारी से करीब आधा दर्जन से अधिक घरों में आग लग गई। वहीं, आग की वजह से एक घर में रखे सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। इससे आग बुझा रहे नौ लोग जख्मी हो गए, जिन्हें बिहारीगंज पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां घायलों में तीन की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

बताया गया कि कठोतिया वार्ड दो राम टोला में खाना बनाने के दौरान चूल्हे से निकली चिंगारी से घर में आग लग गई। जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते करीब आधा दर्जन घर आग की चपेट में आ गए। ग्रामीणों की सूचना पाकर दमकल की चार वाहन मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया।

इस घटना में अरविंद राम, रंजीत राम, संजीत राम, अगरजीत राम, रविया देवी, विशुनदेव राम, धीरेन्द्र राम, वकील राम औक शामो राम का घर जल गया। बताया जा रहा है कि आग लगने पर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा आग बुझाया जा रहा था कि अचानक गैस सिलेंडर फटने से अनिल कुमार, पप्पू ऋषि, मन्नू कुमार, दयानंद साह, मो. मुस्ताक, अमर कुमार, विपिन कुमार, उमेश राम, श्यामल राम आग की चपेट में आने से झुलस गया। इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया।

चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर मो. मुस्ताक, मन्नू कुमार और श्यामल राम की हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। उसमें से श्यामल राम की हालत अधिक नाजुक बताई जा रहा है। भीषण अग्निकांड की घटना से गांव में अफरातफरी मच गई। घटना की सूचना पाकर अंचलाधिकारी अविनाश कुमार थानाध्यक्ष अमित रंजन मौके पर पहुंचे तथा एंबुलेंस तथा और दमकल की व्यवस्था की।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>