Published On: Thu, Nov 21st, 2024

Bihar News: ऐतिहासिक बेलबनवा हनुमान मंदिर के संचालन को लेकर स्थिति तनावपूर्ण, जानें क्या है पूरा मामला


Bihar News Situation tense over operation of historic Belbanwa Hanuman temple in Gopalganj

बेलबनवा हनुमान मंदिर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


गोपालगंज जिले के कुचायकोट प्रखंड में स्थित बेलबनवा हनुमान मंदिर के पुजारी जयप्रकाश दास के किशोरी के साथ छेड़छाड़ को लेकर हुई प्राथमिक के बाद बदले हालात में मंदिर संचालन को लेकर स्थिति तनावपूर्ण है। एक तरफ पुजारी के छोटे भाई भूषन दुबे मंदिर के अधिकृत पुजारी होने का दावा करते हुए मंदिर में पूजा पाठ कर रहे हैं। वहीं, अयोध्या से आए बृजमोहन दास अपने आप को मंदिर का महंत बताते हुए नए पुजारी को नियुक्त करने की बात कह रहे हैं। इस मुद्दे को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने हैं। 

गुरुवार को भी मंदिर प्रांगण में पहुंचे कुचायकोट थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने दोनों पक्षों से वार्ता के बाद समझा बुझाकर स्थिति को शांत कराया और अगला निर्णय होने तक मंदिर में यथास्थिति बहाल रखने का निर्देश दिया। मंदिर के संचालन समिति द्वारा शुक्रवार को मंदिर प्रांगण में एक बैठक बुलाई गई है, जिसमें स्थानीय पदाधिकारी को भी आमंत्रित किया गया है। इस बैठक में समस्या के समाधान का हल निकलने की उम्मीद है। 

आपको बता दें कि 18 नवंबर को कुचायकोट थाने में मंदिर के वर्तमान पुजारी जयप्रकाश दास के ऊपर एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ को लेकर प्राथमिकी कराई गई थी। बुधवार को अयोध्या से आए दशरथ गद्दी के महंत बृजमोहन दास अपने समर्थकों के साथ मंदिर पहुंचे और मंदिर के महंत होने का दावा करते हुए वर्तमान में पुजारी का काम कर रहे भूषणदास को मंदिर से हट जाने की बात कही। उसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए।

बुधवार को देर शाम तक थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर यथास्थिति बहाल करने की बात कही। गुरुवार को भी सुबह दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। इसके बाद पुनः प्रशासन को हस्तक्षेप करना पड़ा। मंदिर समिति से जुड़े लोगों ने इस संबंध में शुक्रवार को एक बैठक बुलाई है, जिसमें स्थानीय पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया है। इस बैठक में समस्या के समाधान निकलने की उम्मीद जताई जा रही है। फिलहाल, प्रशासन पूरी तरीके से स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>